न्यू सक्सेस ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर कमलवार के बच्चो ने मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर बढ़ाया अपने संस्थान का मान
चौपारण प्रखंड के पाण्डेयबारा पंचायत के ग्राम कमलवार में पिछले साल 28 मई 2022 से संचालित न्यू सक्सेस ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर कमलवार के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन लाकर अपने संस्थान का मान बढ़ाया। जिसमे मैट्रिक की परीक्षा में मतीन अंसारी सबसे ज्यादा अंक 73.20 परसेंट लाकर अपने संस्थान में टॉप किया। वही न्यू सक्सेस ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर की मैडम हिना ने कहा की हमारे द्वारा दिया गया शिक्षा बच्चों को काफी भाया, हमारी पहली ही कोशिश में बच्चों ने हमारी उम्मीदों पर खरा उतरा, बच्चों एवं शिक्षकों द्वारा पूरे साल की मेहनत की खुशी आज देखी जा सकती है, हमारे संस्थान में बच्चों को सभी विषय न्यूनतम दर पर पढ़ाई जाती है, वही सप्ताहिक टेस्ट लेकर बच्चों की मानसिक रूप से पढ़ाई मजबूत की जाती है। हमारे संस्थान से मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं शुभकामनाएं देती हूं, वही इस संस्थान का टॉपर मतीन अंसारी को बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देती हूं।

Copyright protected