राँची से चोरी हुई स्कार्पियो गाड़ी भूतगरिया भूली क्वार्टर सुग्रीव ढांडी के आवास से जब्त की गई
धनबाद — रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 12 जुलाई को चोरी हुई एक स्कॉर्पियो गाड़ी आज मंगलवार को बोर्रागढ़ ओपी थाना क्षेत्र के भूतगड़िया भूली क्वॉटर के समीप से छापेमारी कर बरामद किया गया वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने चोरी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को रांची से पकड़ा था जबकि पुलिसिया पुछताछ के पश्चात उक्त युवक की निशानदेही पर चुटिया थाना की पुलिस बोर्रागढ़ ओपी पहुंची और ओपी पुलिस की सहयोग से भूली क्वार्टर शिव मंदिर के समीप रहने वाले सुग्रीव धाड़ी के आवास पर पहुंची। जहां उक्त स्कॉर्पियो वाहन खड़ी थी।वहीँ स्कॉर्पियो का नंबर बदल दिया गया था। हालांकि पुलिस छापेमारी के दौरान सुग्रीव ढांडी अपने आवास पर नहीं मिला। उसके मोबाइल पर पुलिस ने फोन कर जानकारी मांगा तो उसने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा उस स्कॉर्पियो वहां गिरवी रखा था। चुटिया थाना पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त कर अपने साथ ले गई। छापेमारी के बाद से सुग्रीव क्षेत्र से गायब है वहीं इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है। चुटिया थाना पुलिस की शिकायत पर बोर्रागढ़ ओपी पुलिस के सहयोग से उक्त वाहन को जप्त किया गया जबकि मामले की अनुसन्धान जारी हैँ उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा
Copyright protected