करोडों रुपए की ठगी के करने वाला सालानपुर का पूर्व पोस्टमास्टर गिरफ्तार, 8 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
@ न्यायालय द्वारा मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आई हरकत में
@मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश
@250 से अधिक शिकायत
@ एक वर्ष बाद पहुँचा सलाखों के पीछे
@भुक्तभोगियों की लगी सालानपुर थाने में कतार
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत भारतीय डाकघर ग्राहक से करोड़ों रुपयों की ठगी कर फरार सालानपुर डाकघर का पूर्व ठग पोस्ट मास्टर को बीते 24 जून को सालानपुर पुलिस ने जिमहारी स्थित उनके आवास से रात्रि 11 बजे गिरफ्तार कर लिया।
जहाँ से पुलिस ने इंडियन पोस्ट का बोरी भरकर नकली पासबुक, स्टाम्प मोहर समेत अन्य सामग्री बरामद की है।
बीते मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश कर आरोपी की पुलिस हिरासत की अपील की। अदालत ने आरोपी को आगे की जाँच एवं पूछताछ के लिये 5 दिनों की पुलिस हिरासत पर भेज दिया।
गिरफ्तार पोस्टमास्टर का नाम कृष्णा प्रसाद शर्मा उर्फ कृष्णा दास ठाकुर है।
जिसपर आरोप है, की सालानपुर थाना के ही रामडीह निवासी महिला दासी महतो(68) से ठगी की है। बीते 6 जून 2023 को दासी महतो ने आरोपी पोस्टमास्टर के खिलाफ 6 लाख 30 हजार गबन करने का मामला सालानपुर थाना में दर्ज कराया गया था।
मामले में पुलिस ने सालानपुर थाना कांड संख्या 103/23, धारा-403,406, 420, 506,एवं 120 बी दर्ज कर जाँच शुरू की।
मामला दर्ज होते ही आरोपी पोस्टमास्टर फरार हो गया। अन्य भुक्तभोगी ग्राहकों को जैसे ही ठग पोस्टमास्टर की गिरफ्तारी का पता चलते ही पीड़ित ग्राहकों का हुजूम सालानपुर थाना पहुँच कर अपने अपने व्यथा सुनाने लगे।
जहाँ लाखों नही लगभग 8 करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया है, जिसे सुन हर कोई सन्न रह गया।
ग्राहकों ने बताया की आरोपी पोस्टमास्टर ने हिंदुस्तान केबल्स में तैनाती के दौरान कई ग्राहकों को नकली फिक्स्ड डिपॉजिट स्टैम्प एवं पासबुक देकर ठगी का शिकार बनाया।
ग्रहकों को जालसाजी का पता तब चला जब वे अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि पूरे होने पर डाकघर पहुँचे, तब तक आरोपी फरार हो चूका था।
मालूम हो कि ठग पोस्टमास्टर के खिलाफ रामडीह निवासी महिला द्वारा दी गई लिखिति शिकायत के अनुसार बीते वर्ष 2022 में अपनी जमीन बेच कर मिली रकम को डाकघर में जमा किया था,
और इस दौरान डाकघर में तैनात पोस्टमास्टर कृष्णा दास ठाकुर उर्फ कृष्णा प्रसाद शर्मा ने कम पढ़ी लिखी दासी महतो को पुराने पास बुक के बदले नए पासबुक उपलब्ध कराने के नाम पर पैसों की निकशी वाले फॉर्म में हस्ताक्षर करा कर पैसों की ठगी कर ली।
मामला प्रकाश में बीते 2023 को आया , जिसके बाद महिला समेत अन्य लोगों ने पुलिस से शिकायत की। बताया जाता है कि उक्त भुक्तभोगी महिला समेत लगभग 250 लोगों ने इस नटवरलाल के खिलाफ शिकायत किया किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई, अलबत्ता भुक्तभोगी महिला द्वारा न्यायालय के माध्यम से मामला दर्ज करने के बाद पुलिस हरकत में आई।
वही पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस हिरासत में आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में मामले में स्वीकार करते हुए, बताया है कि उसने महिला के रुपए की ठगी कर अपने घर बनाने में खर्च किया है।
मामलें में पीड़ित ग्राहकों ने पुलिस, आसनसोल डाकघर अधिकारी समेत पीएमओ तक को शिकायत की है।
जिसमें सबसे अधिक रिटायर्ड रवींद्रनाथ मुखर्जी से 2 करोड़ 39 लाख की ठगी, रिटायर्ड शत्रुघ्न सिंह से लगभग 1 करोड़, शांति धीवर (सबनपुर) से 2 लाख 38 हजार, सेख दिलखुश(जेमारी) 50 हजार, दिबयांग मारूफ़ा खातून(जेमारी) 1 लाख समेत अन्य के साथ लगभग 8 करोड़ का फर्जीवाड़ा का आरोप है।
हालांकि इस धोखाधड़ी मामलें में अन्य नाम की संलिप्तता भी सामने आया है, जिसको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी।
पूरे प्रकरण में भुक्तभोगियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हालांकि ठगी की गई रकम का फिलहाल पता नही चल पाया है।
पोस्टमास्टर द्वारा किये गये ठगी के बाद लोगो का एकबार फिर बैंक, एवं डाकघरों से बिस्वास उठ रहा है।
भुक्तभोगियों ने मांग किया है कि डाक विभाग तथा पुलिस की संयुक्त अगुवाई में पूरा जाँच हो जिससे पूरा खेल से पर्दा समेत गरीबों की जीवन भर की कमाई लौट जाए।
एवं भविष्य में सिस्टम के साथ ऐसा खिलवाड़ कोई नही कर सके।
Copyright protected