धनबाद के झरिया में तीन अखाड़ा कमिटीयों में जमकर हुई मारपीट पुलिस ने मोर्चा संभाला
धनबाद के झरिया में में तीन अखाड़ा कमेटियों के बीच हुई भिड़ंत लगभग ईट-पत्थरों की बारिश से दहला पूरा इलाका,
धनबाद के झरिया थाना मोड़ में मुहर्रम के दिन सुबह अचानक तीन अखाड़ा कमेटियों में भिड़ंत हो गई और एक-दूसरे पर कमेटियों के सदस्यों ने जमकर ईंट-पत्थर बरसाए और जबरदस्त मारपीट तीनो के बीच हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलूस निकालने के दौरान तीन कमेटी के लोग आपस में ही उलझ गए.
और कतरास मोड़ के चौथाईकुली से लेकर ऊपरकुली तक तीनों अखाड़ा के लोगों ने जमकर उत्पात और तांडव मचाया वहीँ पत्थरबाजी में एक दर्जन से अधिक लोगों के सिर में गंभी चोटें आईं हैं. घायलों की कुल संख्या का अभी तक सही से पता नहीं चल पाया है. जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोगों को पकड़ा गया है किन्तु इस मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटे लगने की जानकारी मिली है वहीँ मारपीट,
हिंसा की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्थरबाजी कर रहे लोगों को रोका और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका है जबकि सिंदरी डीएसपी खुद मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभाला जबकि डीएसपी वहीं कैंप कर रहे हैं. और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
मुहर्रम के जुलूस के दौरान तरह-तरह के करतबों के बीच कुछ लोग आग के शोलों से खेल रहे थे. पुलिस ने उन्हें ऐसा करतब करने से मना किया, तो कथित तौर पर आग का एक गोला पुलिस पर फेंक दिया गया जैसा की आमलोगों ने बतलाया जबकि गनीमत रही कि कोई पुलिसवाला इसकी चपेट में नहीं आया अहले सुबह हुई हिंसा के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है जबकि पुलिस की टीम लगातार कैप कर रही है जबकि पूरा ईलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है,
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View