रोजगार का बेहतरीन अवसर, मंडे मॉर्निंग अखबार और बंगाल प्रेस के अधिकृत डीलर बनें

यदि आप रोजगार की तलाश में हैं तो आपके पास मंडे मॉर्निंग अखबार और बंगाल प्रेस का अधिकृत डीलर  बनने का बेहतरीन अवसर है ।

अधिकृत डीलर बन आपके पास पचास हजार रुपए से भी अधिक प्रति महीना कमाने का अवसर है ।

इसके लिए बहुत बड़ी पूंजी की आवश्यकता नहीं है ।

मामूली सुरक्षित राशि जमा कर आप बन सकते हैं अधिकृत डीलर ।

फिलहाल हमलोग प0 बंगाल बिहार और झारखंड के लिए डीलर नियुक्त कर रहे हैं । धीरे-धीरे पूरे भारत में डीलरशिप दी जाएगी ।

ये डीलरशिप क्यों बेहद आकर्षक है  !

ये डीलरशिप इसलिए बेहद आकर्षक है क्योंकि मंडे मॉर्निंग अपने पाठकों को अखबार लगभग मुफ्त दे रहा है और डीलरों को कमीशन ।  “बंगाल प्रेस – आसनसोल” सहयोग से मंडे मॉर्निंग एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिससे कि पाठकों के लिए यह अखबार बिलकुल मुफ्त हो जाता है ।

जैसा कि आप जानते हैं कि मंडे मॉर्निंग प0 बंगाल , बिहार , झारखंड का बहुत ही प्रतिष्ठित साप्ताहिक अखबार है । पिछले दस वर्षों से यह प्रकाशित होता आ रहा है ।

अखबार के विस्तार को और भी गति देने के लिए मंडे मॉर्निंग ने एक वार्षिक सदस्यता अभियान शुरू किया है जिसके तहत पाठकों से एक वर्ष का सदस्यता शुल्क 250 रुपया लिया जाता है और बदले में पाठकों को उतनी ही राशि का डिस्काउंट कूपन हमारे प्रायोजक “बंगाल प्रेस – आसनसोल” की ओर से दिया जाता है ।

बंगाल प्रेस में कुछ भी छपाने पर पाठक को बिल में 250 रुपए की छूट दी जाती है । 

इसके अलावा वार्षिक सदस्य  को वर्ष भर 20 प्रतिशत का छुट दिया जाता है जिससे पाठक काफी बचत कर सकते हैं ।

वार्षिक सदस्य को “मंडे मॉर्निंग रीडर्स फोरम ” की निःशुल्क सदस्यता दी जाती है । यह फोरम पाठकों की समस्याओं के निदान के लिए मिलकर संगठित होकर  संघर्ष करने के लिए बनाया गया है । जो सदस्यों के लिए काफी हितकारी साबित होगा ।

डीलरों के पास इस सदस्यता अभियान के माध्यम से रोजगार सृजन के बेहतरीन अवसर हैं । साथ ही उन्हें बंगाल प्रैस का भी अधिकृत डीलर बनाया जाएगा और यहाँ से भी वे अच्छी कमाई कर सकते हैं ।

प0 बंगाल आसनसोल के रामबन्धु तालाब स्थित बंगाल प्रेस में निम्न लिखित सेवाएँ दी जाती है

विवाह कार्ड से लेकर सभी तरह की स्क्रीन प्रिंटिंग, ऑफसेट प्रिंटिंग, डिजिटल प्रिंटिंग, फ़्लेक्स बैनर , शॉपिंग बैग, कैरी बैग, रबर स्टाम्प ,  सहित कई प्रकार की सामग्री बनाई एवं छापी जाती है ।

सनपैक , सनबोर्ड , गलो साइनबोर्ड , लीफलेट , पोस्टर इत्यादि  ।

नॉनवोवेन बैग , पॉली बैग, पेपर बैग इत्यादि ।

इसके अलावे और भी बहुत से सेवाएँ शुरू होने जा रही है जिसे हमारे वार्षिक सदस्यों को भारी छुट के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा ।

बंगाल प्रेस से किसी भी प्रकार की सेवा लेने के लिए हमारे सदस्यों को प्रेस तक आने की जरूरत नहीं है । हमारे अधिकृत डीलर के माध्यम से वे घर बैठे ही सभी तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं । 

विशेष जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 9679109166 अथवा बंगाल प्रेस के वेबसाइट पर जाकर और भी जानकारी ले सकते हैं । क्लिक करें – Bengal Press – Asansol


 

एक साथ मंडे मॉर्निंग अखबार और बंगाल प्रेस की डीलरशिप दी जा रही है जिससे डीलर काफी मुनाफा कमा सकते हैं और हमारे पाठक भी लाभान्वित होंगे। डीलर को एक अच्छा रोजगार मिलेगा और पाठकों को  घर बैठे ही बंगाल प्रेस की सभी सुविधाएं प्राप्त हो जाएगी ।


यदि आपके किसी मित्र को रोजगार की आवश्यकता है तो कृपया यह लिंक उसे फॉरवर्ड कर दें । 

Last updated: अक्टूबर 21st, 2020 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें