हमें जानें-हमसे जुड़ें

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क 

( नौ वर्षों का विश्वास )

प्रिंट मीडिया के बाद अब ऑनलाइन 

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क के इस वेबपोर्टल पर आपका अभिनन्दन है

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क भारत में तेजी से फैलता एक न्यूज़ नेटवर्क है जिसमें प0बंगाल, बिहार एवं झारखंड के पचास से भी अधिक संवाददाता हैं जो स्वैच्छिक रूप से इस नेटवर्क से जुड़े हुये हैं। इस वेबपोर्टल को शुरू हुये मात्र  एक वर्ष हुआ है और इस पर आने वाले पाठकों पर ऊपर मेनू के पास एक नजर डालें।


यह वेबपोर्टल “मंडे मॉर्निंग ” साप्ताहिक हिंदी अख़बार का हिस्सा है. मंडे मोर्निंग साप्ताहिक हिंदी अख़बार पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर अनुमंडल से वर्ष २०११ से सफलता पूर्वक प्रकाशित किया जा रहा है. बदलते तकनीक एवं समय की मांग को ध्यान में रखते  हुये अखबार का  ऑनलाइन संस्करण शुरू किया है। इस वेबपोर्टल पर आप मंडे मोर्निंग में प्रकाशित सभी मुख्य ख़बरों के अलावा उन सभी खबर एवं विडियो को पायेंगे जिन्हें हम अपने अखबार में स्थान न दे पाए.

ख़ुशी हो या गम आपके साथ हैं हम

अवसर ख़ुशी का है या आप किसी व्यवस्था से परेशान हैं या आप किसी घटनाक्रम के भागीदार, पीड़ित या प्रत्यक्षदर्शी हैं तो हमें सूचित करें. हमारा अखबार तथा यह वेबपोर्टल आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है .

अपनी रचनायें हमें भेजें

आप अपनी कोई भी रचना हमें भेज सकते हैं।  रचनाओं में जैसे : कविता, कहानी, लेख , पेंटिंग, ड्राइंग, कार्टून इत्यादि भेज सकते हैं।  चुनिन्दा रचनायें वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। एवं उसे अखबार प्रिंट संसकरण  में भी प्रकाशित किया जायेगा.

हमसे जुड़ें

पत्रकार के रूप में जुड़ें

  • आप पेशेवर पत्रकार हैं या फिर पत्रकारिता के शौकीन ,आप हमसे जुड़ सकते हैं।
  • मंडे मॉर्निंग आपको आपकी खबरों पर आमदनी करने का अवसर देता है ।
  • किसी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। 
  • अपने आस-पास की हर छोटी बड़ी खबर हमें भेजें ।
  • आपके द्वारा भेजा गया समाचार आपके ही नाम से प्रकाशित होगा

पत्रकार के रूप में जुडने के लिए क्लिक करें

मार्केटिंग एवं वितरण एजेंट के रूप में जुड़ें

  • मंडे अखबार एवं वेब पोर्टल  में मार्केटिंग एवं वितरण की अपार संभावनाएं हैं। पश्चिम बंगाल के हिन्दी बहुल क्षेत्रों एवं , बिहार झारखंड में मंडे मॉर्निंग का यह वेब पोर्टल काफी लोकप्रिय है । 
  • आपके पास बहुत ही सुनहरा अवसर है इस अखबार को सभी क्षेत्रों में पहुंचाने का। यह आपके रोजगार के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। इसके लिए किसी भी अनुभव की आवश्यकता नहीं है। 
  • यदि आप व्यवहारकुशल एवं थोड़े अनुभवी हैं तो विज्ञापन एजेंट बनकर भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

Click here to contact us

.

Last updated: नवम्बर 8th, 2019 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें