रूपनारायणपुर में पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बैंक प्रतिनिधियों एवं सोना व्यपारियों के साथ किया बैठक
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी परिषर में गुरुवार की संध्या क्षेत्र के बैंक प्रतिनिधियों एवं सोना व्यपारियों के
साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने बैठक की। जहाँ सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी , रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी
नासरीन सुल्ताना ने बैंक प्रतिनिधियों एवं सोना कारोबारियों को आने वाले पूजा एवं त्यौहार के समय सजग एवं सतर्क रहने की बात
कही। सालानपुर थाना प्रभारी ने कहा कि इलाके की सीमा झारखंड पड़ोसी राज्य से सटे होने के कारण यह इलाका संवेदनशील बना
रहता है। उन्होंने ने कहा हाल ही में रानीगंज में हुए सोने दुकानों में डकैती को हमलोगों को ध्यान में रखना है।
पहले से सावधान रहने से कई बार अपराधियों को असफल बना सकते है। पुलिस का प्रयाश है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बनी
रहे। साथ ही उन्होंने ने सुरक्षा के दिशानिर्देश देते हुए कहा कि बैंकों और सोने की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा , सुरक्षित डीवीआर,
पर्याप्त सुरक्षा गार्ड होने चाहिए एवं कर्मियों को हर समय सतर्क रहना चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर संदेश होने पर तुरंत पुलिस सूचित करें।
मालूम हो कि रूपनारायणपुर समेत संबंधित इलाके में हाई पावर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हैं। परिणामस्वरूप कई मामलों में
पुलिस अपराध होने से पहले ही कार्रवाई करने में सफलता मिली है। कुछ मामलों में सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराध के कुछ ही
क्षणों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। साथ ही क्षेत्र में 24 घंटे विभिन्न स्तरों की पुलिस गश्त और निगरानी रखी जाती है।
हालांकि इस बैठक में सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी हालत में कोई घटना न घटे. व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ यह बैठक काफी प्रभावी रही।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View