झरिया तीसरा थाना की पुलिस टीम ने नौ किलो गांजा मादक पदार्थ को किया जब्त
धनबाद – झरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिसरा थाना की पुलिस टीम नौ किलो गांजा मादक पदार्थ को किया जब्त पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी,
झरिया तिसरा थाना पुलिस की टीम ने नौ केजी गांजा समेत वाहन को जब्त कर एक नई सफलता अपने नाम की है जिसको लेकर तिसरा थाना परिसर में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार राउत ने प्रेस वार्ता की वार्ता के दौरान भूपेंद्र कुमार राउत ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने को लेकर क्षेत्र मे लगातार वाहन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं घनुवाडीह ओपी के पदाधिकारी चुमना उरांव, अखिलेश कुमार, उमेश कुमार,मधु गोराई आदि ने संयुक्त रूप से बीसीसीएल माइंस के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया था।
इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को सूचना मिली कि बलियापुर की ओर से एक पीकअप वाहन संख्या जेएच 10 ए भी 0728 पर कुछ तस्कर अवैध रुप से तस्करी का सामान लेकर बलियापुर से झरिया की ओर जा रहें हैं।उसी सूचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया और काफी सतर्कता से रोड़ नंबर 6 के पास गाड़ियों की सघन जांच किया जाने लगा। तभी लगभग 2 बजे जे एच 10ए भी 0728 पीकआप भेन आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस बल रोकने के लिए इशारा किया लेकिन चालक पुलिस को देखते ही 50 मीटर की दूरी के पहले ही गाड़ी छोड़कर पोखरिया का सहारा लेते हुए भाग निकला। इधर जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो चालक के दाहिने साइड में काला चेकदार प्लास्टिक थैला में भूरे रंग के पैकेट में अवैध रूप से तश्करी किया जा रहा गांजा नौ पैकेट अलग अलग बनाकर रखा हुआ था। जिसे गाड़ी समेत जब्त कर लिया गया है। गांजा का वजन लगभग 9 किलो है जिसकी कुल लागत लगभग एक लाख तीस हजार रुपए का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल जब्त किया गया अवैध रुपी सामाग्री को घनुवाड़ीह ओपी थाना कांड संख्या 65/24 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी और पुलिस आगे भी इसी तरह अपनी और से जाँच अभियान जारी रखेगी,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View