कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुहर्रम पर्व पर नहीं निकाले जायेंगें ताजिया व जुलूसः-जैनुल आबैदिन (थाना प्रभारी)
मधुपुर अनुमणडल के बुढ़ाई थाना में 2 6 अगस्त को मुहर्रम को लेकर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपस्थित थाना प्रभारी,मुखिया, एवं मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ आगामी मुहर्रम त्यौहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये जाने वाले उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित लोगों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावे थाना प्रभारी जैनुल आबैदिन द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सम्पूर्ण अनुमंडल क्षेत्र में धारा-144 लागू है। ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके अलावे शस्त्र प्रदर्शन व ध्वनि विस्तारक यंत्र सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
शांति समिति की बैठक के दौरान उपस्थित मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों व बुद्धिजिवियों द्वारा मुहर्रम के अवसर पर ताजिया एवं जुलूस नहीं निकालने का निर्णय सभी के सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही लाॅकडाउन के नियमों का अनुपालन करते हुए ईमामबाड़ा में सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग करते हुए रीति-रिवाज का निर्वहन करने का निर्देश थाना प्रभारी के द्वारा दिया।
मुहर्रम के अवसर पर जारी गाइडलाइन अलम ताजिया, सिपर और अखाड़े से कोई जुलूस नहीं किया जाए। शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाए। लाउड़ स्पीकर और डीजे को भी बंद रखा जाएगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर ताजिया नहीं रखा जाए और अखाड़े का आयोजन नहीं किया जाए। इमामबाड़ा में लोगों की भीड़ जमा ना की जाए। लोग अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पर्व का आयोजन कर सकते हैं।
मौके पर एसआई संजीत कुमार एएसआई बैंजा उरावं मुखिया अशोक राजहंस दार्वे मुखिया मोहम्मद हमिद, फिरोज खान, सादिक खान समेत थाने के मुंशी मौजूद थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View