ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत,पत्नी घायल
कुल्टी। आसनसोल चितरंजन मुख्य मार्ग पर कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी के समीप मंगलवार संध्या सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकी एक महिला घायल बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लोडेड 12 चक्का ट्रक चितरंजन की आसनसोल की ओर जा रहा था,
इस दौरान आसनसोल से चितरंजन की ओर जा रहे एक स्कूटी पर दम्पति दुर्घटना का शिकार हो गये।
बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति ट्रक के नीचे जा गिरा जिससे ट्रक के पहिया व्यक्ति के सर पर चढ़ गया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एंव स्कूटी पर सवार महिला भी घयाल हो गई।
वही चौरंगी पुलिस ने एम्बुलेंस से घटना के तुरंत बाद घायलों एंव मृतक को आसनसोल अस्पताल ले गये।
जहाँ महिला का इलाज चल रहा है। अस्पताल में परिजन पहुँच गये है। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान राकेश पासवान झारखंड के मिहिजाम इलाका निवासी रूप हुई है।
वही घायल महिला का नाम संजना देवी के रूप में बताया जा रहा है जो मृतक की पत्नी है।
बताया जा रहा है कि राकेश पासवान अपने पत्नी संजना को चिकित्सक से दिखा कर स्कूटी से अपने घर मिहिजाम जा रहे थे तभी दुर्घटना की चपेट में आगये।
वही घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर, आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View