तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद के उम्मीदवार विष्णु देव नोनिया ने अपने क्षेत्र में किया धुआंधार प्रचार
अंडाल-: तृणमूल कांग्रेस के जिला परिषद के उम्मीदवार विष्णु देव नोनिया ने अपने क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं को लेकर डोर टू डोर लोगों के बीच जाकर लोगों की समस्या सुनी और तृणमूल कांग्रेस को वोट देने की अपील की वही प्रचार के दौरान लोगों की सबसे बड़ी समस्या आवास योजना को लेकर सुनने को मिली जो की सरसो डागा के लोगों को अभी तक नहीं मिली हैl उन लोगों ने जिला परिषद के उम्मीदवार विष्णुदेव नोनिया के सामने अपनी समस्या रखी l
तो दूसरी तरफ विष्णु देव नोनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि हम लोगों ने जो काम किया है और जो दीदी की योजना लोगों तक हम लोगों ने पहुंचाया है और आने वाले समय में भी लोगों को सरकार के तरफ से बहुत सारी सुविधा दी जाएगी और लोगों की जो घर की समस्या हैl और बेरोजगारी की समस्या है आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस इसे भी पूरा करेगी कि बंगाल की एक भी युवा रोजगार के बिना ना रहे सभी को रोजगार और सर पर छत मिलेगी यह हमारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार हैl किसी को भी बंगाल में वंचित नहीं रखा जाएगा तो दूसरी तरफ केंद्र सरकार को लेकर भी विष्णु देव नोनिया ने फटकार लगाया और कहा कि यह सरकार तुनिती का काम कर रही हैl और यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी 2024 में भाजपा की सरकार को हम लोग उखाड़ कर नई सरकार का गठन करेंगे जो कि लोगों के हित में बात करेगी।
इस मौके पर, मलय चक्रवर्ती, उमेश कोरा,, मनोज नोनिया, विजय अधिकारी, और समस्त तृणमूल के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View