रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में मनाया गयाअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग जीवन का अभिन्न हिस्सा -अनंता चक्रवर्ती
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर में योग के प्रति उत्साह देखने को मिला । इसी क्रम में डीवीसी रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन में आयोजित पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्लांट परिसर के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में डीवीसी एवं सीआईएसएफ के करीब १०० अधिकारियोंं एवं जवानों के साथ योगाभ्यास किया गया ।
परियोजना प्रधान अनंता चक्रवर्ती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है और हमें इसके प्रसार के लिए आगे आना चाहिए।

‘योग फॉर हार्ट केयर’ की थीम पर पाँचवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में चक्रवर्ती ने योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग दिवस केवल एक आयोजन ही नहीं यह योग को जीवन का एक हिस्सा बनाने का तरीका है।
कार्यक्रम में मुख्यतः पतंजलि योग समिति पारबेलिया के योग एवं आध्यात्मिक केंद्र की सेवा ली गयी, कार्यक्रम योग समिति के पूर्ण कालीन योग शिक्षक कामेश्वर प्रसाद यादव, जिला संयोजक योग पतंजलि योगपीठ सुरेंद्र पाठक, योग शिक्षक काजल बारेन एवं अमरजीत महतो के दिशा निर्देश में हुआ और अंतर्राष्ट्रीय योग के प्रोटोकॉल के अंदर सारे योग आसान कराया गया।
कार्यक्रम का सफल सञ्चालन संयुक्त निदेशक (मासा ) विनय कुजूर, उपप्रबंधक (सीएसआर) मोहम्मद शमीम अहमद की देखरख में हुआ, कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता (ओ एंड एम्) सजल बनर्जी, डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ टोलेन सिंह, उप मुख्य अभियंता (असैनिक) देवाशीष देब, उप मुख्य अभियंता एन भी रमन्ना, बापन घोषाल तापस रॉय, अरिंदम पाल सहित सैकड़ों की संख्या में डीवीसी अधिकारी एवं सीआईएसएफ के जवान उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View