11 दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीस पाठ का आयोजन
श्री बालाजी जी महाराज का अखण्ड सवालाख हनुमान चालीसा पाठ व भक्ति कार्यक्रम सीतारामपुर अग्रसेन भवन में महावीर मंदिर कमिटी द्वारा एवं नरसिंघबांध बालाजी धाम के संतोष भाई जी के सानिध्य में किया जा रहा है। भक्ति कार्यक्रम के आयोजक महावीर मंदिर कमिटी के सदसयो ने बताया सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ 21 जोड़े के साथ संकल्प व हनुमान चालीसा पाठ सोमवार को प्रारम्भ किया गया था।
आज 75 हजार पाठ पूर्ण कर लिया गया है। शनिवार को संगीतमय हनुमान चालीस पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। आज का प्रसाद कुल्टी के पंकज पोद्दार, साक्षी पोद्दार द्वारा किया गया। कुल्टी बलिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता मिश्रा, कुल्टी महिला प्रशिक्षण की किरण प्रसाद भी पाठ में शामिल हुई। कमिटी के सदस्य चन्दन अग्रवाल ने बाताया 11 दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीस पाठ का आयोजन 21 जोड़ो जजमानों के साथ किया जा रहा है।
जिसमें सीतारामपुर,आसनसोल, बराकर, कुल्टी व चिरकुंडा इत्यदि इलाकों से लोग पाठ में भाग ले रहे हैं। सिंदूर कांड सहित गुरुवार को महा भोग के साथ समापन किया जायेगा। मौके पर अभीषेक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मुकेश टीबरिवाल सहित महावीर कमिटी की समस्त सदस्यगण उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View