धनबाद – मनईटांड निवासी अनिल गुप्ता को देर रात बौराए ट्रक ने कुचला मौके पर ही हुई मौत
धनबाद – मनईटांड के अनिल गुप्ता को बौराए ट्रक ने कुचला मौके पर ही हुई मौत,
धनबाद, मनईटांड के निवासी व माया कैटरर के मालिक अनिल गुप्ता की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।वहीँ अनिल गुप्ता के निधन की खबर सुनते ही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसार थाना क्षेत्र के बरमसिया एफसीआई गोदाम के समीप चावल लदे ट्रक संख्या जेएच 10 यू – 9951 के चपेट मे आकर बाइक सवार अनिल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई हैँ
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना धनसार पुलिस को दी। मृतक की पहचान मनईटाड़ निवासी अनील कुमार गुप्ता के रूप मे हुई है। इसके पूर्व वह पुराना बाजार रतनजी रोड मे रहते थें। अनिल हीरापुर में किसी कार्यक्रम से अपने बाइक से अपने घर को लौट रहे थे तभी एफसीआई गोदाम से चावल लोड कर निकले तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक संख्या जेएच 19 एडी – 4725 को अपने चपेट में ले लिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं स्थानीय लोग सड़क जाम करने पर अमादा थे। देर रात मृतक के स्वजन जुटने लगे। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी की। इस घटना से लोग इतने आक्रोशित थे कि वे ट्रक को आग लगाने की बात कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिस मामले को संभालने मे जुटी थी। घटना से आक्रोशित लोगों का कहना था कि बरमसिया मुख्य मार्ग से एफसीआई गोदाम में अनाज लोड करने रोजाना दर्जनों ट्रक आते है। इस दौरान पहले अनाज लोड करने को लेकर यहां ट्रकों की आपाधापी लगी रहती है। ट्रकों से यह रास्ता अक्सर जाम हो जाता है।जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।और यहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।वहीँ आक्रोशीत लोगों ने जमकर बवाल काटा और पुलिस प्रशासन को भी खूब खरी खोटी सुनाई,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View