अग्निमित्रा पाल मवेशी से लदे एक ट्रक को रोका। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला शांत करवाया।
सनसोल। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार भगत सिंह मोड के पास मवेशी से लदे एक ट्रक को रोका। इसे लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामला शांत करवाया। अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उस ट्रक पर सात मवेशी लादे गए थे। जबकि कागजात के अनुसार सिर्फ दो मवेशी ले जाने की अनुमति मिली थी। वहीं उन्होंने कहा कि गाड़ी के चालान में कहीं कोई मुहर नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि उक्त ट्रक आद्रा से आ रहा था। पुलिस थाना क्षेत्रों से गुजर कर यह ट्रक आसनसोल तक कैसे आ गई है। रास्ते में पुलिस द्वारा इसे रोका क्यों नहीं गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार जो मवेशी दिव्यांग हैं या बीमार है उनको काटा जाना चाहिए। उन्होंने मवेशियों को दिखाकर कहा कि क्या यह मवेशी दिव्यांग या बीमार लग रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मवेशियों की इस तस्करी में पुलिस प्रशासन के अधिकारी जुड़े हुए हैं। इसे धंधा में सभी को हिस्सा मिलता है। जिसका पैसा ऊपर तक जाता है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह से एक या दो ट्रक पकड़ कर इस मवेशी तस्करी को खत्म नहीं किया जा सकता। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री जो कि पुलिस मंत्री भी हैं, उनको कारगर कदम उठाने होंगे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View