प्रखंड के मायापुर गांव में जहरीली सांप ने एक बच्ची को बनाया अपना शिकार, जीतू यादव ने किया मदद
चौपारण प्रखंड के पंचायत पाण्डेयबारा के ग्राम मायापुर में लगातार जहरीले सांप का कहर जारी है। कुछ महीनों से लगातार सांप किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे है। दो दिन पूर्व बृहस्पतिवार को वीरेंद्र राणा की पुत्री स्वेता उम्र सात साल जब दोपहर के करीब एक बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी तो अचानक एक जहरीली सांप ने स्वेता को पैर में काट लिया। उधर जीतू यादव को जैसे ही घटना के बारे में पता चला जीतू यादव तुरंत घटनानस्थल पर पहुंचकर बच्ची के पैर में सांप के द्वारा कांटे गए स्थान के उपर रस्सी बांधा तथा अपने निजी खर्च पर बच्ची को अनुमंडल अस्पताल बरही भी पहुंचाया। जहा बच्ची को एंटी स्नेक वेनोम इंजेक्शन दिया गया जिससे जहर का असर बहुत कम हो गया और बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया था, पर आज बच्ची पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर मायापुर लोट चुकी है।
जीतू यादव का कार्य सराहनीय
पाण्डेयबारा क्षेत्र में इन दिनों जीतू यादव गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते है। जीतू यादव ने इससे पहले भी कई बार गरीबों की मदद कर चुके हैं। इससे पहले खराब चापाकल की सूचना मिलते ही जीतू यादव ने तत्काल मरम्मत करवा कर पानी बहाल करवाया था।
क्या कहते है पाण्डेयबारा पंचायत की जनता
जीतू यादव द्वारा लगातार अपने निरंतर प्रयास से गरीबों की मदद करना कहीं ना कहीं गरीबों के दिल में घर कर चुके है। जनता का कहना है हर एक गांव में जीतू यादव जैसा एक व्यक्ति होना चाहिए जिससे गरीबों को मुसीबत के समय हिम्मत और सहारा मिल सके।
क्या कहते है यादव जी
जीतू यादव ने कहा की आज के जमाने में भी लोग अंधविश्वास की ओर जा रहे हैं झाड़-फूंक के कारण कई व्यक्ति अभी तक अपना दम तोड़ चुके है। मैं सभी से निवेदन पूर्वक कहना चाहूंगा सांप या कुत्ता का काटने के बाद पहले चिकित्सक को तरजीह दे। यादव ने कहा मुझे जरुरतमंदो की मदद करने से दिल से खुशी मिलती है। मैं गरीबों बेसहारों का हमेशा मदद किया हुं और आगे भी करता रहूंगा।
Copyright protected