फाल्गुनी सभापति और श्यामल बने उप-सभापति
सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत पंचायत समिति की 23 सीटों पर तृणमूल को मिली जीत के बाद मंगलवार को सलानपुर प्रखण्ड सभागार में नव निर्वाचित समिति सदस्य फाल्गुनी कर्मकार घासी को पंचायत समिति सभापति को सर्वसम्मति से पंचायत समिति सभापति चयनित किया गया । पंचायत समिति के पूर्व सभापति श्यामल मजुमदार को सर्वसम्मति से पंचायत समिति उपसभापति चयनित किया गया ।
मौके पर नव निर्वाचित सभापति उपसभापति समेत समिति सदस्यों को प्रखंड विकास पदाधिकारी तपन सरकार की अगुवाई में सपथ दिलाई गयी । इधर मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने सभी नव निर्वाचित सभापति तथा उपसभापति समेत सदस्यों को बधाई दी और उन्होंने कहा कि आज से आपका जीवन जनता को समर्पित होना चाहिये, जिन्होंने आपको आशा के साथ वोट दिया है
उन्हें कभी निराशा नहीं होना चाहिए क्योंकि जनता जीने कुर्सी देती है, उन्हें उतरना भी जानती है । इसीलिए जनता हित में कार्य करना ही आपका लक्ष्य होगा । मौके पर जिला परिषद सदस्य मो० अरमान, कैलाशपति मंडल, युवा नेता मुकुल उपाध्याय, भोला सिंह, जेपी सिंह, दिनेशलाल श्रीवास्तव, जमुना समादार, रानू राय, तापस चौधरी, हरेराम तिवारी, आसुतोष तिवारी, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View