कुशवाहा जी का बिहार गठबंधन में स्वागत : अहमद पटेल

बिहार में एनडीए के घटक दल में रहे कुशवाहा ने आखिर एनडीए का दामन छोड़कर बिहार के नए गठबंधन में शामिल हो गए और आज कांग्रेस मुख्यालय में इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गयी। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में सीटों को लेकर रालोसपा और एनडीए में कोई सहमति नहीं बन पायी । उपेंद्र कुशवाहा जहाँ अपने लिए अधिक सीटें मांग रहे थे तो दूसरी ओर भाजपा उन्हें पहले से आवंटित दो सीट से अधिक देने को तैयार नहीं हुयी। इस पर कई दौर की बैठक भी चली। नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह सभी का द्वार खटखटाने के बाद आखिर निराश होकर कुशवाहा ने एनडीए का दामन छोड़ दिया। उपेंद्र कुशवाहा का कहना था कि भाजपा के मुश्किल परिस्थितियों में भी वे साथ थे जबकि नितीश कुमार एनडीए छोड़कर राजद में शामिल हो गए थे। इस नए गठबंधन में उन्हें कितनी सीटें मिलेंगी अभी इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है।

कुशवाहा जी का बिहार गठबंधन में स्वागत : अहमद पटेल

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए खुशी की बात ये है कि हमारे बीच में शरद जी, तेजस्वी जी, मांझी जी, कुशवाहा जी, जनरल सेक्रेटरी शक्ति सिंह गोहिल जी और सब लोग उपस्थित हैं। पहले बिहार का गठबंधन तो था ही लाइक माईंडिड पार्टी का, लेकिन खुशी की बात ये है कि आज उपेन्द्र कुशवाह जी इस गठबंधन में शामिल हो रहे हैं, तो मैं उनका स्वागत करता हूँ।

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता माननीय अहमद पटेल जी, शरद यादव जी, उपेन्द्र कुशवाहा जी, आरजेडी के नेता, बिहार राज्य के विरोधी दल के नेता, युवा नेता तेजस्वी यादव जी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी जी, कांग्रेस पार्टी के बिहार के अध्यक्ष, सभी और पार्टी के नेतागण, मीडिया के साथियों सहित सभी नेताओं का मैं यहाँ स्वागत करता हूँ।

ये मेल एक विचारधारा का मेल है : शक्ति सिंह गोहिल

बिहार के कांग्रेस इंचार्ज शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा, जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखण्डता, हमारे संविधान की सुरक्षा, बिहार के पिछड़े, अति पिछड़ों की चिंता करते हुए, अपने रेज़िगनेशन लैटर में सारी बातें रखकर मंत्री पद छोड़ कर देश और बिहार की चिंता करते हुए एनडीए से नाता तोड़ा और आज यूपीए में हमारे साथ जुड़ रहे हैं। हमारे परिवार में उपेन्द्र कुशवाहा जी शामिल हो रहे हैं और हम उनकी पार्टी का तहे दिल से स्वागत करते हैं। ये विचारधारा से जुड़ा हुआ गठबंधन है और इसलिए हम पहले से आपको कहते हुए आए थे कि यहाँ पर हमें सीट को बंटवारे को लेकर या आगे साथ काम करने के लिए कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि ये हम जो मिले हैं, वो किसी कुर्सी या खुदगर्जी के लिए नहीं, ये मेल एक विचारधारा का मेल है। हमने तो पहले से ये कहा था कि सही वक्त आएगा तो हम सीटों का बंटवारा भी बड़े ही प्यार से, आपस में बैठकर हम हमारा फैसला कर लेंगे। बार-बार एनडीए की ओर से ये कहा जाता था कि बीस ये लड़ेंगे, बीस वे लड़ेंगे, इसको ये काटेंगे, इसको वो देंगे, जो आज तक तय नहीं कर पाए हैं। सही वक्त पर हम हमारा सही फैसला भी कर लेंगे और विचारधारा से मिलकर हमने बिहार और राष्ट्र के हित में आगे काम करना है।

लालू प्रसाद यादव को बताया अभिभावक

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि इस गठबंधन को हमारे अभिभावक और बिहार के जन नेता लालू प्रसाद जी का भी आशीर्वाद रहा है । वो जुझारु योद्धा हैं, सिद्धांत पर लड़ते रहे हैं। उनका भी आशीर्वाद हमारे इस गठबंधन पर रहे, मैं उनका भी यहाँ जिक्र करना चाहता हूँ और मेरी पार्टी की ओर से मैं उनका भी धन्यवाद करता हूँ।


संवाद सूत्र :  रिजवान रजा (नई दिल्ली)

Last updated: दिसम्बर 21st, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।