welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


रायफल छिनने एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार भेजा जेल

चौपारण प्रखण्ड के सिंघरावां पंचायत के ग्राम हजारीधमना में बरकार नदी के बालू तस्करों के द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा, पुलिस पदाधिकारी एवं शाश्त्र बल के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना एवं सरकारी रायफल छीन कर पानी में फेंक देना, चौपारण सीओ प्रेमचंद सिन्हा के आवेदन के आलोक में तीन बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया। चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चौपारण थाना कांड संख्या 7/2023 दिनांक 4/1/2023 की धारा 147/ 148/149/353 379/307/504/506/511 भादवि 54 मिनिरल प्रोविजन एक्ट और 4/2021 माइंस मिनिरल्स डेवोलोपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1957 के अंतर्गत सात नामजद एवं एक सौ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच कर अनुसंधान किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे के निर्देश पर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में छापेमारी किया गया।जिसमें इस कांड में संलिप्त अन्य तीन अभियुक्तों को अशोक यादव पिता बसु यादव संजय कुमार वर्मा पिता घनश्याम महतो चंदन यादव पिता अशोक यादव तीनो ग्राम पेटादरी थाना मयूरहंड़ जिला चतरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।मनोबल बढ़ गया हैं जिसका परिणाम हैं कि इन दिनों बालू की अवैध उठाव, भंडारण, ढुलाई के शिकायत पर बीडीओ सह सीओ खनन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट प्रेमचंद सिन्हा ने बुधवार पुलिस जवानों के साथ छापेमारी अभियान चलाया। बालू तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान बुधवार को बरकार नदी के मुहाने पर हजारी धमना बालू घाट पहुंची। बालू घाट पर 40 ट्रैक्टर की सूचना था, लेकिन जब छापेमारी टीम पहुंची तो बालू घाट पर सभी ट्रैक्टर भागने लगा। बालू घाट पर पुलिस ने बालू लदे सात ट्रैक्टर पकड़ा। तस्करों ने जबरन चार बालू लदे ट्रैक्टर लेकर भाग गए। बालू में फसने के कारण एक ट्रैक्टर बालू में फंस गया था पुलिस ने तीन ट्रैक्टर का चाभी तथा चालको का मोबाईल जप्त कर लिया। इस बीच बालू तस्करों और ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध करने लगे। पुलिस और तस्करों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच बीडीओ सह सीओ सह मजिस्ट्रेट प्रेमचंद सिन्हा के साथ भी कुछ लोग अभद्र व्यवहार करने लगे। बालू तस्कर ट्रैक्टर से जवानों को कुचलने के प्रयास किया गया। एक जवान का राइफल, छीनकर नदी की पानी में फेंक दिया। बाद में जवान को राइफल मिल गई। बालू लदे तीनों ट्रैक्टरों को तस्करों ने जबरन छुड़ा कर ले गए। हजारी धमना बालू घाट पर बालू तस्करों को दबंगई से मजिस्ट्रेट के साथ जवान भी अचंभित रह गयें सूचना के आधार पर 04 /01 /2023 समय 10 बजे चौपारण अंचल के बराकर नदी ग्राम हजारीधमना के पास बालू घाट पर गुप्त सूचना के आधार पर थाना के एएसआई रामु महतो, पिता बैजनाथ महतो उम्र 48 वर्ष एवं उनके साथ जितेन्द्र कुमार, पिता बैजनाथ साव,आरक्षी-178 उम्र 28 वर्ष निरंजन प्रसाद, पिता मोतीलाल प्रसाद आरक्षी- 1-231 उम्र 27 वर्ष नवीन कुमार, पिता संतोष कुमार, आरक्षी 76 उम्र 27 वर्ष (4) नरेश कुमार, पिता परमेश्वर प्रसाद, आरक्षी 645 उम्र 29 वर्ष तथा पुलीस गाड़ी के ड्राईवर विकास कुमार पिता इन्द्रदेव पासवान एवं अंचल अधिकारी के ड्राईवर महेन्द्र चंद्रवंशी के साथ मैं स्वयं अभियान में शामिल था। नदी से सात ट्रैक्टर जिसमें बालू भरा था लेकर सभी ड्राईवर नदी से निकल रहे थे, इसी क्रम में सभी पुलीस बल ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। जिसमें से 3 तीन ट्रैक्टर को पकड़कर सभी ड्राईवर से मोबाइल ले लिया गया लेकिन बालू घाट पर उपस्थित ट्रैक्टर के मालिक द्वारिका महतो, पिता नामालूम उम्र 50 वर्ष, ग्राम घोबियाटांड थाना बरही, संजय यादव, पित्ता बासुदेव यादव, उम्र 35 वर्ष ग्राम पेटावरी थाना मयुरखंड बिक्की यादव, पिता जीवलाल यादव उम्र 32 वर्ष, ग्राम पेटादरी विनोद यादव, पिता हुलास ‘यादव, उम्र 26 वर्ष, ग्राम पेटादरी महेन्द्र साव, पिता चमन साव, ग्राम धोबियाटांड, उम्र 40 वर्ष रविन्द्र राणा, पिता नामालूम उम्र 35 वर्ष, ग्राम पेटादरी इन्दरदेव यादव पिता मुनेश्वर यादव, ग्राम पेटादरी थाना मयूरखंड, उम 35 वर्ष, ने पेटादरी और घोबियाटॉड के ग्रामीणों जिसमे महिला भी शामिल थी को बुलाकर जबरदस्ती ट्रैक्टर को ले जाने लगे। मैं और एएसआई एवं पुलीस बल के जवानों के विरोध करने पर मेरे साथ एवं एएसआई के साथ एवं पुलीस बल के जवानों के साथ मारपीट करने लगे। जवान जितेन्द्र कुमार के राइफल द्वारिका महतो, विनोद यादव और संजय यादव ने छीनकर नदी के पानी में फेंक दिया, जिसे अंचलाधिकारी के ड्राइवर महेन्द्र चंद्रवंशी ने निकाला। साथ ही विनोद यादव स्वयं ट्रैक्टर से जवान को कुचलने के लिए ट्रैक्टर को जोर से जवान की ओर दौड़ा दिया विनोद यादव एवं द्वारिका महतो ने अन्य नामजद व्यक्ति के साथ मिलकर मेरे साथ भी मारपीट करने लगा जोर-जोर से चिल्लाकर लोगों से कहने लगा कि एएसआई एवं सीओ को इसी नदी में गाड़ दो साथ ही इनलोगों ने धमकी दी कि हमलोग बालू इसी नदी में से ले जायेंगे यदि आगे से रोकने का प्रयास किया गया तो सभी जवान सहित अधिकारी का भी लाश गिरा दिया जायेगा। चौपारण थाना में आवेदन देते हुए सीओ ने उपरोक्त के संदर्भ में अनुरोध है कि नामजद वाहन मालिकों, सभी के ड्राइवर एवं अन्य ग्रामीणों पर जिनकी संख्या 100 से अधिक था पर झारखंड मिनिरल प्रिवेंशन ऑफ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोटेशन एंड Jharkhand Mineral स्टोरज एक्ट 2017 के नियम 13, झारखण्ड खनिज नियमावली 2004 की धारा 54 एवं खान एवं खनिज विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 21 एवं अन्य सुसंगत धाराओं एवं IPC, CRPC की विभिन्न धाराओं तथा सरकारी कार्य में बाधा, जवानों की आर्म्स एक्ट छीनने,जान से मारने के नियत से हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया हैं।

Last updated: जनवरी 7th, 2023 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network