भागा निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल की पुत्री खुशी अग्रवाल 12 वी की परीक्षा में अपने स्कूल की टॉपर रही
धनबाद – जोड़ापोखर क्षेत्र डीनोबली स्कूल डिगवाडीह 12 वी की छात्रा खुशी अग्रवाल 94.75 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर स्थान प्राप्त कर लहराया परचम, कुल 379 अंक लाई है । खुसी ने बताया है की वह एमबीए कर कंपनी एवम समाज सेवा करनी चाहती हैं। जिसके लिए वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में जल्द ही नामकरण कराएगी। कॉमर्स टॉपर खुशी के पिता पुरुषोत्तम अग्रवाल बिजनेसमेन , दादी द्रोपदी अग्रवाल बृद्ध हैं माँ रूपा अग्रवाल गृहणी हैं जबकि ।बड़ा भाई अंकुर अग्रवाल 2022 में 12 वी की कक्षा में जिला टॉपर हैं और 2020 में 10 वी की परीक्षा में झारखंड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। और वह सीए की पढ़ाई कर रहा है। वहीँ खुशी अग्रवाल को विभिन्न विषयों अंग्रेजी में 93, हिंदी 98, अर्थशास्त्र 94, कॉमर्स 94 , एकाउंट 91, गणित 93 , और वह दिल्ली में जाकर एमबीए की पढ़ाई करना चाहती है। खुशी अग्रवाल की इस उपालब्धि पर उसके पुरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और परिवार के साथ साथ उनके सगे सम्बन्धी भी काफी प्रभावित हैँ और वे सब भी फुले नहीं समा रहे हैं
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected