धनबाद के बराकर नदी में डूबने से एक की हुई मौत
बड़ाकर नदी में डूबने से एक की हुई मौत
धनबाद- बड़ाकर नदी में स्नान करने के दौरान हिमेश गोराई नामक 18 बर्षिय युवक की डुबने से मौत की सुचना प्राप्त हो रही हैँ
वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार के दिन संध्या करीब 3 बजे की है। जहाँ हिमेश व अन्य साथी बेगुनिया मुहल्ले से नहाने के लिए बराकर नदी पहुंचे थे और नहाने के क्रम में हिमेश गहरा पानी मे चला गया जहां से उसका निकलना मुश्किल हो गया और डुब गया अंततः उसकी मौत की सुचना आई जबकि सूचना प्राप्त होते ही बराकर फाड़ी पुलिस पहुंची और उसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां की चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त जानकारी बराकर फाड़ी के पदाधिकारी लक्खी नारायण डे ने देते हुए कहा कि मृतक चार दोस्तों के साथ स्नान करने बराकर नदी गया था स्नान करने के क्रम में मृतक हिमेश गहरा पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी।
ग्रामीणों के सहयोग से आधे घंटे में निकाल कर परिजनों व स्थानिक लोगों के सहयोग से आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया वहीँ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैँ और आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View