welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


मंत्री हाजी हुसैन ने कहा हेमंत सरकार विकास के लिए कृतसंकल्प, शनिवार को भी बैंक बंद रहे एवं अन्य खबरें

 

शहर के बेलपाड़ा स्थित बस स्टैंड के समीप शनिवार को स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने प्रेसवार्ता आयोजन कर 41वां झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस को लेकर दुमका चलने को लेकर कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि रविवार को दोपहर 12 बजे मधुपुर विधानसभा से दर्जनों छोटी-बड़ी वाहन से कार्यकर्ताओं की हुजूम दुमका रवाना होंगे।


वही दुमका में 41वां झामुमो स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगें। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि राज्य में पहली बार आम जनता के हित की सरकार बनी है।लोगों को भरोसा के अनुरूप विकास योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा।समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने जिस उम्मीद से सरकार बनाई उसे पूरा करने के लिए हेमंत सरकार आगे बढ़ रही है। झामुमो के सरकार मुख्यमंत्री अप्रैल माह से सभी प्रखंड में लोगों की समस्या सुनेंगे। साथ ही सभी प्रखंड को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में आने वाले लोगों के लिए बैठने,पानी समेत शौचालय की समुचित व्यवस्था होने चाहिए।जिसको लेकर पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं रविवार को मधुपुर से झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता छोटे व बड़े बड़े वाहन से दुमका के लिए दोपहर 12:00 बजे जायेंगे।जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे। झामुमो की सरकार बनने के बाद पहली बार स्थापना दिवस पर झारखंड की ऊपराजधानी दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गुरुजी शिबु सोरेन व मंत्री हाजी हूसैन अंसारी समेत अन्य मंत्रीगण सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रेस वार्ता में मौके पर विधानसभा प्रभारी हफीजुल हसन,सतीश शर्मा,अजय सिंह, मो० रिजवान,जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कु,समीर आलम,वार्ड पार्षद अल्ताफ हुसैन,मुखिया कलाम,मकशद खान,मो फारूक,गफार अहमद,ब्रह्मदेव वर्मा,प्रकाश दास,मुरारी पांडेय आदि मौजूद थे।

दो दिवसीय बैंक हड़ताल के तहत शनिवार को भी मधुपुर भी सभी बैंक के बंद रहे

यूनाइटेड फार्म ऑफ बैंक यूनियनएशोसियन के आह्वान के तहत दो दिवसीय बैंक हड़ताल के तहत शनिवार को भी मधुपुर भी सभी बैंक के बंद रहे । मधुपुर में एसबीआई, एचडीएफसी, कैनेरा बैंक इलाहाबाद बैंक, एक्सिस बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक, बंनाचल ग्रामीण समेत आदि बैंक पूरी तरह बंद रहा।


बैंक कर्मी एसोसिएशन सुबह एकजुट होकर 12 सूत्री मांगों को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया । कहा कि सरकार एशोशियन की मांगे नहीं मानी तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा । बताया कि वे 12 सूत्री मांगों में वेतन पुनरीक्षण, न्यू पेंशन स्कीम की समाप्ति, 5 दिवसीय बैंक में काम, पेंशन बढ़ाने, विशेष भत्ता को मूल वेतन में संधारण करने आदि मांग शामिल है । सरकार बैंक कर्मियों की मांग को हमेशा दरकिनार करती आ रही है । सरकार मांगे पूरी नहीं कि तो आंदोलन जारी रहेगा । बताया कि शनिवार को भी बैंक हड़ताल पूरी तरह सफल रहा ।

इधर बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बैंक में लेनदेन नहीं होने से व्यवसायियों को भी परेशानी हुई कई लोग एटीएम के चक्कर लगाते रहे एटीएम में भी पैसा नहीं रहने से लोग परेशान दिखे मौके पर बैंककर्मी, संजय मुर्मू विकास चंद्र तिवारी, सुशांत हांसदा, धीरेन्द्र कुमार, चंदन राकेश जी, अविनाश वर्मा, ताबिश फरहान आदि मौजूद थे।

झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से मधुपुर कॉलेज में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई

झारखंड छात्र मोर्चा मधुपुर के अध्यक्ष उमर बंटी के अध्यक्षता में झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से मधुपुर कॉलेज में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने की बात कही गई और नगर कमिटी कॉलेज कमिटी बनाने को लेकर बात हुई! दो फरवरी को दुमका में आयोजित होने वाले झामुमो कि 41 वाँ स्थापना दिवस को लेकर माननीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के नेतृत्व में अधिक से अधिक संख्या में दुमका जाने को लेकर चर्चा किया गया।

इस बैठक में झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय दास उपाध्यक्ष भास्कर जी के अलावे मोहम्मद साकिब, सूरज कुमार ,मोहम्मद अफरोज, सरफराज अली, सद्दाम हुसैन ,अतहर अली, संजय टू डू ,सरयू मंडी, राहुल किस्कु रंजीत मुर्मू, साहिर अंसारी, मोहम्मद फुरकान ,योगराज किस्कु प्रदीप कुमार, रुपेश दास, गुलाम हुसैन मौजूद थे।

मधुपुर सारठ एनएच पथ पर टोटो पलटने से मधुपुर कॉलेज की चार छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी

पाथरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांरा गाँव के समीप शनिवार को मधुपुर सारठ एनएच पथ पर टोटो पलटने से मधुपुर कॉलेज की चार छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई । वहीं घटना में टोटो चालक मो० फिरोज भी जख्मी हुआ है। टोटो चालक मधुपुर के चॉदवारी मोहल्ला का रहने वाला हैं । जब कि सभी घापल छात्राऐं पाथरोल काली मंदिर रोड की रहने वाली हैं । घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण जख्मी छात्राओं को दूसरे वाहन से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया I सूचना पर पाथरोल थाना के प्रभारी शंभु कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर टोटो ईरिक्शा को जब्त कर लिया । इधर सूचना पर घायल छात्राएं के सभी परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुँच चुके हैं।

चिकित्सकों ने घायल छात्रा सोनम कुमारी 18 व कुमारी नूतन 18 को प्राथमिक उपचार के लिए बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया है । जब कि छात्रा शालू कुमारी व जुली कुमारी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी छात्राऐं मधुपुर कॉलेज से इंटर पार्ट टू का एडमिट कार्ड लेकर वापस अपने घर पथरोल काली मंदिर रोड टोटो से जा रही थी । इसी बीच बारा गाँव के पास अनियंत्रित होकर टोटो पलट गया और टोटो में सवार सभी छात्राए टोटो के नीचें गिर कर घायल हो गई । पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।

2020 के मैट्रिक परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया

प्रखंड के उर्दू उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरायनपुर मैं शनिवार को वर्ष 2020 के मैट्रिक परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र व भौतिक विज्ञान की परीक्षा ली गई परीक्षा में विद्यालय के कुल 113 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।


सभी छात्रों ने शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी परीक्षा के ऊपरांत शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार भी लिया गया परीक्षा के सफल संचालन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक जब्बार अंसारी समेत शिक्षक सफाउल्ला, मयंक शेखर, सोनिया सिंह, प्रकाश मेहता, मोहम्मद शकील आदि मौजूद थे।

स्काउट एण्ड गाइड ट्रेनिंग सेंटर में डेवलपमेंट ट्रेनिंग कोर्स के चौथे दिन रोवर्स, रेंजर्स को मशरूम की खेती अगरबत्ती बनाने की जानकारी दी गई

स्थानीय बावन बीघा स्थित स्काउट एण्ड गाइड ट्रेनिंग सेंटर पूर्व रेलवे मधुपुर में भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित रीजनल लेवल स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कोर्स के चौथे दिन रोवर्स, रेंजर्स को मशरूम की खेती अगरबत्ती बनाने की जानकारी दी गई।


शिविर का शुभारंभ सुबह में बीपी सिक्स व्यायाम के द्वारा किया गया इसके बाद रोवर्स रेंजर्स ने ट्रेनिंग सेंटर मैं सर्विस कार्यक्रम मैं शेख किस्मत की देख-रेख में भाग लिए शिविर का संचालन भारत स्काउट और गाइड पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन आयुक्त बबलू गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने प्रतिभागियों को कौशल विकास से होने वाले उपयोग के बारे में बताएं जिसका सदुपयोग रोवर्स रेंजर्स अपने जीवन स्तर कि और भी बेहतर बना सकें, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षक राजय प्रसाद ने मशरूम की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दि साथ ही साथ वर्तमान समय में इसके उत्पादन एवं खपत की जानकारी दिए इसके बाद प्रतिभागियों को अगरबत्ती बनाना अगरबत्ती में सुगंध का प्रयोग करना अर्थात सेंट लगाना अगरबत्ती का पैकिंग करना अगरबत्ती के रखरखाव एवं मार्केटिंग की जानकारी दी गई कार्यक्रम को सफल बनाने में कविता दास, मिहिर नीलांचल, अनिल कुमार, मुकेश कुमार का सराहनीय सहयोग रहा है इसके ऊपरांत शुक्रवार कि संध्या में रोवर्स रेंजर्स के द्वारा फोक डांस एवं स्किल्ट्रेनिंग अर्थात कौशल विकास से संबंधित स्किट नाटक प्रस्तुत किया गया।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2020 by Ram Jha
Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network