welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


मानव जाति और मानवता को बचाना है तो, गंगा को बचाना जरूरी

साहिबगंज। गंगे के तहत विश्व महिला दिवस को गंगा संरक्षण एवं गंगा नदी जलीय जीव पर विमर्श गोष्ठी, जागरूकता अभियान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम, गंगा महारथी, महिलाओं की सहभागिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन साहिबगंज जिला अंतर्गत मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट व राजमहल घाट पर कराया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनसमूह, मातृ शक्ति महिलायेंं, विद्यार्थियों, जिला प्रशासन के पदाधिकारी, उपायुक्त, डीएफओ, डीडीसी, नगर परिषद अध्यक्ष, नमामि गंगे के गंगाप्रहरी, जिला गंगा समिति के स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे। साथ ही बिहार -झारखंड के पर्यावरणविद, डॉल्फिन, गंगा, गंगा की जैवविविधता पर शोध करने वाले विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए तथा क्विज प्रतियोगिता व गंगा आरती के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

भूवैज्ञानिक सह एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लोगों में आज भी जागरूकता की कमी है। सरकारें अपना कार्य बखूबी कर रही है पर जनसमूह को भी जागरूक होने की जरूरत है। ऐसे कार्यक्रम आगे भी करायें जायेंगे, ताकि जन-जन तक जैवबीबिधता की जानकारी पहुँच सके।

वहीं गंगाप्रहरी स्पेयर हेड ( भारतीय वन्य जीव संस्थान) दीपक कुमार ने कहा कि गंगा नदी का न सिर्फ़ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्त्व है, बल्कि देश की 43% आबादी गंगा नदी पर निर्भर है। “अगर हम इसे पूर्ण रूप से साफ करने में सक्षम हो गए तो यह देश की 43 फीसदी आबादी के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी।

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक, धार्मिक महत्त्व रखने वाली जीवनदायनी नदी है गंगा। गंगा संरक्षण की चुनौती बहु-क्षेत्रीय और बहु-आयामी है और इसमें कई हितधारकों की भी भूमिका है। राजमहल व साहिबगंज जैसे कार्यक्रम के तहत इन गतिविधियों के द्वारा लोगों को गंगा की जैव विविधता, संरक्षण, वनीकरण (वन लगाना), और पानी की गुणवत्ता कैसे ठीक हो, स्वच्छता, कचरा प्रबंधन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यों से जोड़ा जा रहा है। लोगों के जागरूकता से ही नमामि गंगे कार्यक्रम सफल होंगें।

कई जीव नदी तंत्र के स्वास्थ्य के सूचक हैं, हम जीवों की उपलब्धता से जान सकते हैं कि नदी तंत्र कितनी स्वस्थ या गंदी है, गंगा नदी में कई प्रजातियों के जीव मौजूद हैं। जैसे – डॉल्फिन, घड़ियाल, कछुए, ऊदबिलाव आदि। इनके संरक्षण के लिये नमामि गंगे व भारतीय वन्यजीव संस्थान के अंतर्गत कई कार्यक्रम पहले से ही शुरू किये जा चुके हैं। पर जनभागीदारी के बिना संरक्षण व संवर्धन संभव नहीं। भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) ने अपने सर्वे (Survey) में पाया है कि मुख्य गंगा नदी के 49 फीसदी हिस्से में उच्च जैव विविधता (High Biodiversity) मौजूद है। गंगा नदी में डॉल्फिन और ऊदबिलावों समेत पानी में पाए जाने वाले जीवों की संख्या जागरूकता से बढ़ी है। संस्थान के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह गंगा में प्रदूषण का स्तर घटने और नदी की स्वस्थ स्थिति को दिखाता है।

वहीं नमामि गंगे के तहत राष्ट्रीय सेमिनार में वैज्ञानिक पर्यावरण एवं अफसर इन चार्ज जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया पटना के डॉ. गोपाल शर्मा ने गंगा के संरक्षण, उनमें मिलने वाले जलीय जीव एवं नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंप्लीमेंटेशन को लेकर अपनी बातों को रखा। जबकि डॉ. डी एन चौधरी (एसोसिएट प्रोफेसर जंतु विज्ञान तिलकामांझी विश्वविद्यालय ) ने बताया कि गंगा की अस्मिता खतरे में है। उन्होंने जैव विविधता पर विस्तार से अपना व्याख्यान दिया। साथ ही डॉ. चौधरी एवं डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने क्विज प्रतियोगिता, नदी, प्रकृति, पर्यावरण एवं वन्य जीव को लेकर छात्रों में जागरूकता हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया। जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे, जबकि तीन राउंड में यह प्रतियोगिता कराई गई। टीम का नाम भी प्रमुख नदियों गंगा, कावेरी, कोसी, ब्रह्मपुत्र आदि के नाम पर रखा गया था। भूवैज्ञानिक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने संरक्षण, संवर्धन एवं जनभागीदारी को लेकर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि गंगा एक आध्यात्मिक, सांस्कृतिक धरोहर तो है ही, दूसरी ओर उपार्जन का साधन भी है। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने भी ये साबित किया है कि गंगाजल में कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने की क्षमता है। गंगाजल से असाध्य रोगियों का इलाज भी किया जाता है। इसलिए गंगा को बचाने के लिए जनभागीदारी सबसे महत्त्वपूर्ण कड़ी है। अगर गंगा साफ होती है तो उसमें फिर से कचरा ना डालें। गंगा आज जिस स्थिति में है, उसे और बेहतर करने का प्रयास करें। आज जिस तरह से गंगा साहिबगंज से दूर चली जा रही है, आने वाले समय में यह हमें सोचने को मजबूर करेगा कि पुनः गंगा साहिबगंज की ओर आएगी या नहीं।

गोपाल शर्मा ने कहा कि फरक्का बैराज के कारण सबसे ज्यादा गार्ड सिलेक्शन हुआ है। जिसके कारण गंगा की गहराई कम हो गई, और पानी कम होता जा रहा है। दूसरी ओर गंगा रिवर फ्रंट कंक्रीट का उपयोग करना, अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज एवं पानी को भी नुकसान पहुँचाएगा। इसमें पानी को सूखने वाला कोई वैकल्पिक व्यवस्था देनी चाहिए थी।

डॉ. डी एन चौधरी ने कहा कि साहिबगंज की गंगा अब नाले में तब्दील हो चुकी है, और यह भागलपुर से भी बदतर स्थिति में पहुँच गई है। अतः हम सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द गार्ड की सफाई कराई जाएगी, और आम जनता, गंगा किनारे में रहने वाले आम लोग, गंगा में कूड़ा कचड़ा ना करें, ना खुद गंदगी फैलाएं और ना दूसरे को फैलाने दें। साथ ही कुछ समय गंगा किनारे श्रमदान कर गंगा की सफाई में सकारात्मक मदद करें।

सेमिनार देर शाम तक चली एवं क्विज प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दर्जनों छात्रों ने, महाविद्यालय के एनएसएस, भूविज्ञान, एवं अन्य विषयों के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सेमिनार में मुन्ना कुमार दास, रंजन कुमार, संतोष कुमार मंडल, लोकेन हेम्ब्रम, अमन कुमार होली, खुशीलाल पंडित, मनीष कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, मणिकांत मंडल, आेमाल मंडल आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में गंगा प्रहरी ने भी अपना अहम योगदान दिया।

एनएसएस की सफूरा इकबाल ने गंगा नदी एवं डॉल्फिन पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम गंगा को प्रदूषित ना करें, ना किसी को करने दें। ताकि डॉल्फिन, जो हमारे राष्ट्रीय जीव एवं वन जलीय जीव हैं। उसे बचाएं और उनकी जैव विविधता को बचाएं। तभी हमारा मानव जाति बचेगा, और मानवता को बचाने के लिए गंगा को बचाना बहुत जरूरी है।

गंगा और गंगा के जीवों पर लंबे समय तक कार्य करने वाले विशेषज्ञ सुभाशीष डे ने महिलाओं को केंद्र में रखकर अपनी बातें कहीं और कहा कि गंगा को बचाना है तो महिलाओं को भी आगे आना होगा।

Last updated: मार्च 9th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network