welcome to the India's fastest growing news network Monday Morning news Network
.....
Join us to be part of us
यदि पेज खुलने में कोई परेशानी हो रही हो तो कृपया अपना ब्राउज़र या ऐप का कैची क्लियर करें या उसे रीसेट कर लें
1st time loading takes few seconds. minimum 20 K/s network speed rquired for smooth running
Click here for slow connection


विकास मेला 2020 का भव्य आयोज

राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर विकास मेला कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत सिद्धो-कान्हू स्टेडियम में विकास मेला 2020 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, बोरियों विधायक लोबिन हेम्ब्रम उपायुक्त साहिबगंज राम निवास यादव व बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने सर्वप्रथम सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

माल्यार्पण के पश्चात अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया।

इसके ऊपरांत रांची मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण कार्यक्रम स्थल में लगे कई एलईडी सेट से किया गया।इस दौरान राज्य सरकार के कृषि ऋण माफी योजना के शुभारंभ के सभी गवाह बने।कार्यक्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले के विकास संबंधी जानकारी दी एवं शहीद की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन किया।

उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन झारखंड सरकार के गठन का एक वर्ष पूर्ण हो गया है। राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विगत एक वर्ष में किए गए कई विकास कार्यों का बखान किया गया।

उन्होंने कहा कि एक वर्ष में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत लंबे समय से रिक्त पड़े संविदा आधारित पारा मेडिकल कर्मियों की कुल 129 स्वीकृत रिक्त पदों पर नियुक्ति पूर्ण करते हुए कुल 108 कर्मियों की नियुक्ति की गई है जिससे कि हमारे जिले की स्वास्थ्य इकाइयाँ मजबूत होगी।

इसके अलावे ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत मानव दिवस सृजन हेतु प्राप्त लक्ष्य 40.00 लाख के विरुद्ध 28900 लाख मानव दिवस सृजन कराया जा चुका है।साथ ही मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ नई योजना,जैसे दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना के तहत सिंचाई नाला का निर्माण, वीर शहीद फोटो हो खेल योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण, 150 नए आँगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, कराया जा रहा है।साथ ही ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत इस वर्ष कुल 10818 आवास पूर्ण किया गया है तथा अब तक कुल लक्ष्य 72153 के विरुद्ध 43300 आवास को पूर्ण कर लिया गया है। आज के कार्यक्रम में पूरे जिले में 55100 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश कराया गया और 3000 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से फूलों -झानो आशीर्वाद अभियान के तहत वैसी ग्रामीण क्षेत्र की महिलायेंं जो हरिया दारु बेच रही थी,उनको सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ₹10000 मुफ्त दिया जा रहा है। जिनसे वे अपनी इच्छा अनुसार कोई भी आजीविका कर अपना रोजगार करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं।इस प्रकार के कुल 278 महिलाओं का आजीविका संवर्धन किया गया है।

राज्य की एकमात्र साहिबगंज से बहने वाली गंगा नदी को स्वच्छ एवं निर्मल रखने हेतु नमामि गंगे परियोजना के तहत विभिन्न योजनाओं में राजमहल एवं साहेबगंज के गंगा किनारे गंगा घाटों का निर्माण एवं इसके सुदृढ़ीकरण हेतु विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं तथा गंगा के प्रति साफ-सफाई एवं जन जागरूकता हेतु लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत इसी वर्ष कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए 2 नवंबर से 4 नवंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम को संपन्न कराया गया है।

उन्होंने बताया देश की 115 पिछड़े जिले में साहिबगंज जिले के सर्वांगीण विकास हेतु आकांक्षी जिला योजना कार्यक्रम के तहत इसके महत्त्वपूर्ण पाँच क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी संरचनाओं के निर्माण महत्त्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। जिससे साहिबगंज जिला भी अग्रणी जिला के रूप में विकसित हो सके। कृषि के क्षेत्र में आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए विपणन मौसम में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण धान ₹2000 क्विंटल निर्धारित दर पर धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत सभी धान क्रय केंद्र/लैम्प्स पर किया जा रहा है।

कोरोनावायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सकुशल वापस गृह जिला लाया गया तथा उन प्रवासी मजदूरों को उनके आजीविका संवर्धन हेतु मनरेगा के विभिन्न योजनाओं से श्रमिकों को रोजगार हेतु जोड़ा गया।

जिले के योजनाओं का उद्घाटन तथा और क्या हुआ ?

ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल :-

बरहेट स्थित गोपलाडीह व झावरी के बीच गुमानी नदी पर पुल,

पतना में आठगामा-केशोपुर पथ पर करनी नदी पर पुल

खेल-कूद युवा एवं सांस्कृतिक विभाग। सिदो कान्हु स्टेडियम में खेल-कूद छात्रावास, राजमहल, कन्हैया स्थान में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, बरहरवा, बिंदुधाम में सामुदायिक शौचालय, बिंदुधाम मुख्यपथ से मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण, शुक्रवासिनी मंदिर में सामुदायिक भवन का निर्माण, बोरियों में बोंगा कोचा मंदिर पहुँचने के लिए सीढ़ी का निर्माण, राजमहल प्रखंड अंतर्गत कन्हैया स्थान में एनएच 80 से मुख्य गेट व गंगा घाट तक पहुँच पथ का निर्माण, बोरियो, बांझी में शहीद स्मारक स्थल का चहारदीवारी मरम्मत, गुम्बद व पेभरस ब्लॉक का निर्माण।

योजना एवं वित्त (आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम):-

मंडरो में बड़ा लक्ष्मी से गोसाइचक तक सड़क व पुलिया निर्माण, छोटा लक्ष्मी के पीछे पुलिया से घटवार टोला तक सड़क व पुलिया निर्माण, पतना के केंदुआ पंचायत के संथाली टोला के पास पुलिया निर्माण, पंचायत तालझारी, लखनुपुर झिघड़ी बांध के बीच सीमा नाला पर पुल सह गार्डवाल निर्माण, दलाही, रामपुर झरना में पुलिया सह गार्डवाल निर्माण, तेतुल भीठा झरना पर पुलिया सह गार्डवाल निर्माण, मंझला डीह ढाब नाला पर पुलिया निर्माण, मंडालो जोजो टोपा जाने वाली सड़क में गार्डवाल सहित पुलिया निर्माण, आमझोर ढाब नाला पर पुलिया निर्माण, बोरियो, बिशनपुर पंचायत में बटका मरांडी के घर से इमली गाछ तक पीसीसी सड़क निर्माण, बोरियों में पटलोहरा से लकड़ाकोल तक पीसीसी सड़क, रानीबथान टोला आरईओ रोड से फ़ॉलोमन्स के घर तक पीसीसी, पतना में छोटा रांगा में आरईओ पथ से कड़वा टोला होते हुए मांझी टोला तक पीसीसी, मंडरो के आमझोर सागवान बगीचा से दामिन भीठा पंचायत भवन तक पीसीसी, तेतरिया से बासकोडीह जाने वाली सड़क पर स्लैब कलवर्ट निर्माण, देवडांड से जाहेर स्थान तक ग्रेड 1पीसीसी सड़क व एचपीसी कलवर्ट निर्माण, मंडरो में पीडब्लयू मुख्य सड़क से स्वास्थ्य केंद्र धनबासा तक पीसीसी, तालझारी के हल्दी से चकड़ी बेडो तक पीसीसी, बांस पहाड़ से तलबन्ना तक पीसीसी सड़क, बेलबथान नाला से तलबन्ना तक पीसीसी सड़क, कख भीठा से सिमलझोरी तक पीसीसी सड़क, चेन भिट्ठा संथाली से संथाली तक पीसीसी सड़क।

योजना एवं वित्त अनाबद्ध निधि —

बोरियों रानी बथान में आरईओ सड़क से छोटा पहाड़पुर तक पीसीसी व एक ह्यूमन पाइप कलवर्ट, रानीबथान में आरईओ सड़क से उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक पीसीसी व कलवर्ट, मंडरो में कौड़ी खुटौना पंचायत के अधीन पी डब्लू सड़क वन प्रवासी उच्च विद्यालय तक भाया धर्मशाला पीसीसी सड़क व गार्डवाल निर्माण।

परिसंपत्ति का वितरण –

सरकार के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम में परिसंपत्ति की विवरण जिसके अंतर्गत डीआरडीए साहिबगंज ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 55 हजार लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया मनरेगा अंतर्गत 2724 877 मानव दिवस सृजनकराए गए एवं जेएसएलपीएस साहिबगंज द्वारा चक्रीय निधि योजना के अंतर्गत 3002 लाभुकों सीआईएफ के अंतर्गत 1609 एवं सीसीएल अंतर्गत 1237 लाभुकों को लाभ दिया गया है कुल मिलाकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 968996 लाभुकों को योजनाओं का लाभ एवं राशि दी गई है जिसके अंतर्गत 2724 877 मानव दिवस रीजन करा कर मजदूरों को रोजगार भी दिया गया।

सड़क सुरक्षा साहिबगंज परिवहन विभाग के अंतर्गत हिट एंड रन मामले के तहत मृतकों के परिजनों को मुहावरा मुआवजा राशि देने में 13 लाभुक एवं हिट एंड रन मामले के तहत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मुआवजा की राशि देने के संबंध में 1 लाभुकों को लाभ की राशि दी गई है राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग राजस्व शाखा के अंतर्गत संचालित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रथम शिक्षा किस तक एक 14259 लाभुकों को राशि दी गई।

प्राकृतिक आपदा अंतर्गत आगजनी बाढ़ ओलावृष्टि एवं अन्य आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत हेतु 84 लाभुकों को लाभ दिया गया। पारंपरिक ग्राम प्रधान के सम्मान राशि भुगतान के अंतर्गत 1039 लाभुकों को एवं जिला अंतर्गत विभिन्न अंचलों में कुल 59 ग्राम प्रधानों के बीच पट्टा निर्गत किया गया।

श्रम नियोजन एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित सेफ्टी की सहायता योजना के अंतर्गत 673 लाभुक मेधावी पुत्र, पुत्री, छात्रा, छात्रवृत्ति सहायता योजना अंतर्गत 488 मातृत्व सुविधा सहायता योजना अंतर्गत 102 लाभुक झारखंड मृत्यु दुर्घटना सहायता योजना अंतर्गत 20 लाभुक अंत्येष्टि सहायता योजना अंतर्गत 19 लाभुक पैंट शर्ट सहायता योजना अंतर्गत 8158 सहायता योजना अंतर्गत 45 लोगों को लाभ दिया गया है।

नगर एवं आवास विभाग नगर पंचायत राजमहल अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 57 लाभुकों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभुकों के बीच 38 लाभुकों के बीच ऋण वितरण।

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 4275 लाभुक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 345 लाभ दिव्यांग लाभुकों को विशेष यंत्र सामग्री वितरण योजना अंतर्गत 141 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन दलहन के तहत अरहर उड़द चना सरसों पीसी मसूर का बीज वितरण योजना में 60 90 लाभुकों बीज विनिमय एवं वितरण योजना अंतर्गत 50% अनुदान खरीद योजना के 872 लाभुक बीज विनिमय एवं वितरण योजना 50% रवि गेहूँ योजनांतर्गत 4787 लाभुक द्वितीय हरित क्रांति योजना अंतर्गत 950 लाभुक द्वितीय हरित क्रांति योजना 100% अनुदान चना वितरण में 900 लाभुक द्वितीय हरित क्रांति योजना 100% अनुदान तुरिया के बीज वितरण 565 लाभुक एवं द्वितीय हरित क्रांति योजना अंतर्गत 100% अनुदान में मशहूर बीज वितरण के तहत 1390 लाभुकों को लाभ अंतर्गत लाभान्वित किया गया।

राजस्व विभाग भू अर्जन कार्यालय साहेबगंज अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं के तहत अधिग्रहित की गई भूमि के विरुद्ध पहाड़ी इलाकों को 4500 लाभुकों को लाभ की राशि दी गई है।

वही उद्योग विभाग साहिबगंज द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अधीन 10 लाभुकों को ऋण वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों ने साबित किया है कि हेमंत की सरकार किसी आपदा में चट्टानों की तरह रोकने का काम किया। हमलोगों ने सरकार में उन्हें पहुँचाने का काम किया। लोगों को मनरेगा से काम देने का किया। 7लाख 62 हज़ार लोगों को रोजगार देने का काम किया। इस दौरान नीलांबर -पीतांबर जल समृद्धि, बिरसा हरित योजना, पोटो हो खेल योजना, दीदी बाड़ी योजना का काम किया ताकि लोग बाहर ना जाये। हमारी सरकार काम से पीछे नहीं रही। कृषि लोन माफ किया, नौजवानों को रोजगार देने का काम किया, हमारी प्राथमिकता लोगों की जान माल की हिफाज़त थी।

विधायक प्रतिनिधि बरहेट पंकज मिश्रा ने कहा कोरोना काल में भी जिस सूझबूझ से काम किया वो काबिल ए तारीफ है, रिकवरी रेट देश की रिकवरी से ज़्यादा था, दिन रात सीएम ने एक किया और निश्चित किया कि इस राज्य के मज़दूर व छात्र जहाँ भी हैं उनको वापस लाने का काम किया, बस ट्रेन प्लेन से चाहे लाना पड़ा, जब सभी सेवाएं बंद थीं,सीएम ने सबको वापस लाने का काम किया, लाने के बाद मज़दूरों, गरीबों के लिए दीदी किचेन से मुफ्त भर पेट भोजन देने का काम सीएम ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोरियों विधयाक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कीमुख्यमंत्री ने सभी का दृढ़ता के साथ सेवा किया एवं पदाधिकारियों कर्मचारियों ने उनकी बहादुरी को सैल्युट किया है।

कायर्क्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिये स्टॉल लागये गए थे।जहाँ आम जनता ने संबंधित स्टाॅल में योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त समेत जिला स्तर के सभी पदाधिकारी, पूरी तत्परता से जुटे रहे।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
  • पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें



    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View


    Quick View
  • ट्रेंडिंग खबरें
    ✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
    
    Join us to be part of India's Fastest Growing News Network