घर के बाहर खड़ी बाइक रहस्यमयी तरीके से जलकर हो गयी खाक
दुर्गापुर: सोमवार की रात को दुर्गापुर थाना अंतर्गत शारदा नगर में एक घर के सामने रखी बाइक रहस्यमयी तरीके से जल कर खाक हो गई । बाइक किस तरफ जली ,किसने आग लगाया या स्वयं जल उठी इस पर रहस्य बरकरार है । घटना को लेकर दुर्गापुर थाना भी इसे रहस्मय बता रही है और जाँच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के मुताबिक कल रात को बाइक के मालिक शारदा नगर निवासी दीपक बनर्जी अपने दोस्त परिजात नगर के रहने वाले सुब्रतो बाग के घर आए थे और घर में बैठकर बातचीत कर रहे थे । उसी दौरान उन्होंने खिड़की से देखा कि धुआं निकल रहा है जब बाहर निकल कर देखा तो बाइक जलकर खाक हो गई थी । उन्होंने कहा कि किसी ने आग लगा दी है या स्वयं जल गया है हमें नहीं मालूम । उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी ।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया और इसे रहस्यमय बताया साथ ही जाँच पड़ताल में जुट गई ।
इससे पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
पिछले वर्ष सितंबर महीने में नियामतपुर में दिन के समय बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल धू-धू कर जलने लगी थी
चलती मोटरसाइकल में अचानक लगी आग
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected