यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने धनबाद उपायुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान सिंह ने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण धनबाद जिला में धान की अच्छी फसल लगी है। किसानों को धान की फसल में यूरिया की आवश्यकता है, परंतु सरकार द्वारा निर्धारित दुकानदारों के द्वारा यूरिया किसानों को सरकारी दर पर ना देकर अधिक मूल्य पर बेची जा रही है। जिसकी शिकायत किसानों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से हम लोगों को लगातार मिल रही है।

किसान अधिक दर पर यूरिया खरीदने को मजबूर हो रहे हैं, अगर यूरिया की कालाबाजारी पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो अधिकतर किसान अपने धान की फसल में यूरिया का प्रयोग करने से वंचित हो जाएँगे और किसान धान की अच्छी पैदावार नहीं कर पाएंगे।

किसानों को सरकारी दर पर यूरिया मुहैया करवाया जाए। और यूरिया की कालाबाजारी को तत्काल रोक लगाई जाय। साथ ही साथ दोषियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए अन्यथा आम आदमी पार्टी किसान हित में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Last updated: सितम्बर 7th, 2020 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।