श्री श्री हनुमान जयंती सह रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में कलश शोभा यात्रा बोर्रागढ़ क्षेत्र में निकाली गई
आज बोर्रागढ़ के छठ घाट तालाब पर श्री श्री हनुमान जयंती सह रामनवमी महोत्सव की शुरवात कलश यात्रा के साथ हुई इस कलश यात्रा में कुल 251 माताएँ व बहनों के द्वारा अपने माथे पर कलश की यह शोभा यात्रा निकाली गई जबकि इस प्रभात फेरी के कई गणमान्य लोग इसके गवाह बने वहीँ बोर्रागढ़ के नवयुवक संघ कमिटी के सभी कार्यकर्त्ता स्वयं इस कलश यात्रा के साथ साथ चल रहे थे जबकि इस रामनवमी महोत्सव में राम नाम के नारों से पूरा बोर्रागढ़ क्षेत्र गूंज उठा वहीँ शुर के सम्राट शशि सिंह स्वयं अपनी पूरी टीम मण्डली के साथ अखंड हरिकीर्तन की शोभा में चार चाँद लगाने का कार्य किए जबकि कमिटी के सभी सदस्य खड़े होकर इस हनुमान जयंती के कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैँ वहीँ समाज के कई प्रबुद्ध लोग स्वयं इस रामनवमी महोत्सव के गवाह बने और उन्होंने बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वहीँ कलश यात्रा के दौरान कई माताएँ व बहने राम नाम का जाप करती हुई भक्ति भाव विभोर से चल रही थी सचमुच में बोर्रागढ़ नवयुवक संघ की कमिटी बधाई के पात्र हैँ कि उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया हैँ
संवाददाता – श्रीकांत कुमार

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View