कोल लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाघमारा दहल उठा

बाघमारा : एक बार फिर कोल लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बाघमारा दहल उठा। बाघमारा के तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 05 तेतुलमारी कोल डम्प में दो पक्षों में जमकर झड़प हुई।कई राउंड गोलियाँ भी चली।

घटना के तुरंत बाद बाघमारा डीएसपी सहित कई थानों के बल घटनास्थल पर पहुँचे। मौके से एक खोखा और एक जिंदा बम भी पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक पक्ष जो तेतुलमारी कोल डम्प के असंगठित कोयला मजदूर हैं और दूसरी ओर अपनेआप को रैयत विस्थापित बताकर इसी कोल डम्प में रोजगार मांगने वाले स्थानीय।

घटनास्थल से बरामद बम

दोनों पक्ष कई बार अपनी मांगों को लेकर कोल डम्प में आमने-सामने हो चुके हैं। विस्थापितों द्वारा कोल डम्प में रोजगार की मांग को लेकर कई दिनों से धरना भी दिया जा रहा था। आज भी पुराने तनाव का परिणाम देखने को मिला है।

इस मामले में धनबाद एसएसपी ने बताया कि लोडिंग को लेकर दो गट में तनाव बना हुआ। बाघमारा डीएसपी मामले पर नजर रखे हुए है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अगर कोई कानून को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: जून 6th, 2019 by Pappu Ahmad

Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।