सत्तर्कता और सावधानी ही कोरोना से बचाव -मुकुंद साव

चौपारण कॉविड 19का तीसरा चरण आने की आहट हो चुकी है, दूसरा चरण का भयावह स्थिति अभी आपकी आँखों से ओझल हुआ नहीं है, कि तीसरा चरण की आहट झारखंड में हो चुकी है,इस परिस्थिति में सत्तर्कता और सावधानी ही आपको बचा सकता है उक्त बातें झापा पंचायत के ग्राम कोल्हुवा और ग्राम दान गूरि मेे कॉबिद 19 का तीसरा चरण से बचाव के लिए आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि हजारी बाग़ के सांसद जयंत सिन्हा के चौपारण प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पहला चरण में लोगों के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया, दूसरा चरण में हम सब लापरवाही बरते तो कितने लोगों को हम लोगों ने खोया, अब तीसरा चरन बहुत भयावह और दुःखदाई है, इससे बचना है खासकर बच्चों को बचाना है, पूर्व मेे पाजिटिव लोगों को बचाना होगा, सावधान,सत्तर्क,सचेत और जागरूक रहना पड़ेगा, विशेष सावधानियाँ बरतनी चाहिए, तभी कोरोना आपके नजदीक नहीं आयेगा, सभा का संचालन कृषक मित्र श्रवण कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला में टीम लीडर राखी देवी, टीम सदस्य पिंगला देवी,तेतुल देवी, नूतन देवी,श्रवण कुमार सिंह,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह,सेवा निवृत्त सैन्य अधिकारी विनोद कुमार सिंह, विनय सिंह, शैलेश सिंह, शिक्षक मृत्युंजय सिंह, बसंत सिंह, पूजन सिंह, निवास कुमार सिंह, छोटू सिंह, शीला देवी, कुमकुम देवी पुष्पा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: अगस्त 30th, 2021 by News Desk Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।