टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने छः महीने में निभाया वादा , ग्रामीणों ने बांधे प्रशंसा के पुल

दिसंबर 2018 को ग्रामीण एवं स्कूल के बच्चे विधायक राजकिशोर महतो को पुल का स्थान दिखाते हुए

टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने ग्रामीणों एवं स्कूल के छात्रों से किया हुआ वादा पूरा किया

गोमो : तोपचांची प्रखंड के जीतपुर पंचायत के लालूडीह और मिशन स्कूल के पास सरकारी नाला पर पुल के निर्माण की आहट पाकर काफी खुशी की लहर है ।

शनिवार को जब ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार महतो धनबाद और स्पर्श इंजीनियरिंग कम्पनी प्र0 लि0 रांची से ईशान, निशार अपनी टीम के साथ पुल निर्माण स्थल पर डीपीआर तैयार करने पहुँचे तो ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, आखिर पिछले 20 वर्षों से ग्रामीणों का सपना पूरा होने जा रहा है ।

छः महीना पहले विधायक पुल निर्माण का आश्वासन दिये थे

लालूडीह गाँव के वार्ड सदस्य मो0 हफीजुद्दीन अंसारी ने कहा कि बीते बीस वर्षों से हमलोगों ने सांसद और विधायक को इस पुल के निर्माण के लिए कई बार कहा, इनके दरवाजे तक गए। सिर्फ हमलोगों को झूठा आश्वासन ही मिला है लेकिन मौजूदा टुंडी विधायक राजकिशोर महतो जब बीते 6 माह पूर्व गोमो रेलवे फाटक से लालूडीह गाँव तक का एक सड़क के शिलान्यास करने गाँव आए थे तभी हम सभी ग्रामीणों ने पास के नाला पर पुल बनाने का अनूरोध किया था और वो ग्रामीणों के साथ नाला तक गए । ग्रामीणों की परेशानी को देखकर उन्होंने सभी के सामने वादा किये की जल्द ही इस नाला पर पुल निर्माण होगा और वो पुल निर्माण कराने में लगे भी रहे ।

इस पुल के बन जाने से बच्चों को स्कूल नाले में उतर कर नहीं जाना पड़ेगा

पुल निर्माण के लिए डीपीआर बनाने आये अभियंता दल

इस पुल के बन जाने से दर्जनों गाँव, जैसे लालूडीह, तेहराटांड, चैता ,राजाबगान, चमड़ा गोदाम, पुराना बाजार, जीतपुर आदि के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। बच्चे वर्षों से इसी नाले में उतर कर स्कूल आते-जाते हैं । बरसात में तो हालत और भी बद्तर हो जाती है ।

ग्रामीणों ने बांधे प्रशंसा के पुल

लालूडीह गाँव के निवासी हफीजुद्दीन अंसारी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि टुंडी विधायक राजकिशोर महतो के दिल में किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं है, वाक़ई वो नेक दिल इंसान हैं, जो कहते हैं, वो करके भी दिखाते हैं। लोग उन्हें वोट दे या ना दें पर वो सभी क्षेत्रों में विकास का काम करते हैं। गाँव के सामने की सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी पड़ी थी। जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे पड़े थे। विधायक बनते ही उन्होंने सड़क भी बनवा दिया और अब पुल भी बनने जा रहा है। ऐसे विधायक को हम सभी गाँव वालों के तरफ से सलाम और आशीर्वाद है ।

इस अवसर पर पिंकी देवी जीतपुर मुखिया, जगरनाथ महतो मुखिया पति, मो0 दाऊद अंसारी, अली हुसैन फरीद, इसहाक़ अंसारी पंचायत समिति, सलाउद्दीन अंसारी नेपाली ,मो0 इक़बाल छोटू सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Last updated: जून 15th, 2019 by Nazruddin Ansari
Nazruddin Ansari
Correspondent- Gomoh(Dhanbad)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।