मंत्री की पहल पर बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन हड़ताल वापस

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विगत छह दिनों से चली आ रही हड़ताल को शनिवार की रात से वापस ले लिया । एसोसिएशन के आह्वान में सभी ट्रक एवं माल वाहक वाहनों के मालिकों ने रविवार से भारी वाहनों की परिचालन शुरू कर दी। शनिवार की देर शाम राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा की पहल और आश्वासन के आलोक में हड़ताल समाप्त किया गया।

मंत्री विजय कुमार सिंह
मंत्री विजय कुमार सिंह (फाइल फोटो)

एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुमार अमरनाथ उर्फ मंटू नटराज ने बताया कि मंत्री श्री सिन्हा ने हथिदह में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ हुई बैठक के आलोक में हड़ताल वापस ले लिया गया । मंत्री के आश्वासन और आम नागरिकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए ट्रक मालिकों ने चक्का जाम हड़ताल वापस ले लिया। शनिवार रात से ही एनएच किनारे खड़े ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2017 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।