टोल पलाजा,,, आमजनों व राहगीरों के लिए सुविधा या असुविधा एक प्रतिकार: अरुण कुमार

वैसे एक बात आज समझ नहीं आती हैं कि टोल प्लाजा वर्तमान समय की माँग अवश्य हैं किन्तु इससे राहगीरों व आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं वैसे सरकार की ओर से कई कई वैसे लोग भी आते हैं जिन्हें इस टोल पलाजा के शुल्क से मुक्त रखा गया हैं किन्तु प्रेस को किया इससे वीमुक्त नहीं रक्खा जा सकता हैं ऐसे ही कई ख्याल मेरे मन में आया जब मैं खुद एक टोल प्लाजा पर पहुँचा और वहाँ का जायजा लिया, इस संदर्भ में मेरे मन में एक ख्याल आया की क्यों ना एक बार टोल प्लाजा को लेकर अपने मन की बात रक्खु कहने को तो मीडिया संविधान का चौथा स्तंभ हैं परन्तु टोल प्लाजा वाले यह कहते हुए पाए जाते हैं कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक मीडिया वर्ग को टोल प्लाजा के शुल्क से मुक्त नहीं रक्खा गया है जबकि नेता और कई तरह के जनप्रतिनिधि को टोल प्लाजा के शुल्क से मुक्त किया गया हैँ ऐसा क्यों यही सवाल लेकर जब मैंने टोल प्लाजा के कर्मी से बात की तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता बताई और कहा कि पता नहीं हमारे पास जो भी सूची भेजी गई हैँ उसमें मीडिया वर्ग का नाम नहीं हैँ तो फिर कैसे हमलोग उन्हें शुल्क से वंचित रख सकते हैँ तो मेरा यह मानना हैँ की मीडिया व प्रेस लगातार अपने कार्यों को मुख्य रूप से निभाते हैँ तो फिर क्यों ना भारत सरकार मीडिया वर्ग को टोल प्लाजा पर आने और जाने में छूट प्रोवाइड क्यों नहीं करती हैँ जबकि मीडिया भी एक संस्था के तहत ही कार्य करती हैँ तो इतनी भेदभाव क्यों हो रही हैं जबकि भारत सरकार को चाहिए की मीडिया वर्ग को भी इस टोल प्लाजा के झंझट से मुक्ति दिलाये क्योंकि कई वर्ग को जब छूट मिल रही हैँ तो मीडिया वर्ग और प्रेस इससे अछूता क्यों रहे, सम्भवतः मीडिया विभाग भी देश का चौथा स्तंभ हैँ फिर टोल प्लाजा पर अवश्य ही छूट मिले और हमसब मीडिया विभाग आशा करते हैँ कि भारत सरकार जल्द ही इन बातों को ध्यान देंगी जिससे की मीडिया विभाग भी अपना कर्तव्य सही ढंग से पूर्ण करें और इस टोल प्लाजा जैसे जगह में आ रही परेशानी से अपने आपको सही रूप से पेश कर सके जिससे की मीडिया वर्ग के सभी सदस्य का मान और सम्मान में किसी भी प्रकार की समस्या भी ना उत्पन्न हो-अरुण कुमार

Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by Arun Kumar
Arun Kumar
Bureau Chief, Jharia (Dhanbad, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।