तृणमूल ने किए सांगठनिक बदलाव , हीरापुर ब्लॉक दो भागों में बांटा , अमित रुद्र को दायित्व

आसनसोल । तृणमूल कॉंग्रेस पश्चिम बर्द्धमान जिले में सांगठनिक बदलाव की कवायद शुरू कर दी गई है। बर्नपुर में जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में हीरापुर ब्लॉक टीएमसी की बैठक शुक्रवार की शाम आयोजित की गई थी ।

इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हीरापुर ब्लॉक को दो भागों में विभक्त किया जाए। जिसके बाद हीरापुर ब्लॉक को दो भाग में बाँटा गया है। एक ब्लॉक में बर्नपुर अंचल के वार्डों को लेकर है ।

वहीं दूसरे ब्लॉक में कालीपहाड़ी, ईस्माइल, डामरा, मोहिशीला अंचल का छह वार्ड है। इसमें वार्ड संख्या 38, 39, 85, 86, 87, 84 को रखा गया है । वहीं इस ब्लॉक का दायित्व पुराने तृणमूल नेता अमित रुद्र उर्फ सीतू रूद्र को दिया गया है।

बैठक में शामिल नेतागण
बैठक में शामिल नेतागण

संगठन को नए सिरे से मजबूत करने के लिए अब पुराने कार्यकर्ताओं को भी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जिसकी शुरूआत हीरापुर से कर दी गई है।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सर्वसम्मति से ब्लॉक कमिटी विभाजित करने का निर्णय लिया गया है । अमित रूद्र काफी पुराने नेता है। उन्हें इन 6 वार्डों को लेकर गठित ब्लॉक का दायित्व दिया गया है। ताकि यहाँ संगठन को नए सिरे से सजाया जा सके।

इसी तरह से पूरे जिले में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सभी को लेकर बैठक की जाएगी।

Last updated: जून 15th, 2019 by Rishi Gupta

Rishi Gupta
Correspondent - Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।