तो दुनियाँ अशिक्षा के अंधकार में होती

बोकारो -थर्मल के स्थानीय बोकारो क्लब में पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के रूप में मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीवीसी परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने बच्चों से कहा कि बच्चे देश के भविष्य है, बच्चों का पहला गुरु व शिक्षक उनके माता पिता है. उन्होनें कहा कि शिक्षक देश के निर्माता है.

उन्होनें डॉ.राधाकृष्णन के बारे में बताया कि इस दुनिया में वे नहीं होते तो दुनियाँ अशिक्षा के अंधकार में होती. पहले के शिक्षक और अभी के शिक्षक में कुछ असमानताए उत्पन्न हो गई है. उन्होनें लायंस क्लब के अधिकारी एवं सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस तरह का दस और क्लब होते तो बोकारो थर्मल के स्थानीय बच्चों का भविष्य ही बदल जाती.

उन्होंने लायंस क्लब द्वारा संचालित दिशा कोचिंग के सभी शिक्षक और बच्चों को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डीवीसी परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जीपी सिंह, डीवीसी एमई विद्यालय के शिक्षक सुनील प्रसाद एवं केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक सुल्तान अंसारी को शाल ओढाकर सम्मानित किया.

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।