सालानपुर तृणमूल कांग्रेस द्वरा दुर्गा पूजा के अवसर पर गरीबो में वस्त्र वितरण

गरीबों में वस्त्र वितरण करते विधायक विधान उपाध्याय

सलानपुर: सालानपुर तृणमूल कांग्रेस के और से अलग अलग कई स्थानों में सैकड़ो गरीब लोगो के बीच दुर्गा पूजा के अवसर पर वस्त्र वितरण की गई|
इस मौके पर बराबनी बिधायाक बिधान उपाध्याय ने सैकड़ो गरीब महिलाओ को नए बस्त्र भेट किए
बराबनी बिधायक बिधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा है, ऐसे में गरीब असहाय लोगो के जिसे नये वस्त्र खरीदने का सामर्थ्य नही ऐसे सभी लोगो को इस दुर्गा पूजा के समय नए वस्त्र दिए गए ।

उन्होंने बताया की सालानपुर ब्लाक एबं बराबनी ब्लाक के बिभिन्न स्थानों में ऐसे वस्त्र वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।
जैसे गौरांडी,लालगंज , इटापारा जमग्राम , सामडि , जेम्हरि , चित्तरंजन सहित कई स्थानों में लगातार वस्त्र वितरण के कार्यक्रम लगे हुए हैं ।

पूजा का आनंद उठाये लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें

उन्होंने पूजा में सभी को बधाई देते हुए कहा की पूजा के समय सभी ने पूजा के आनंद उठाये लेकिन वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करे , कम से कम स्पीड में बाहन चलाने की कौशिस करे ,
मोके पर सालानपुर ब्लाक अधक्ष्य मः अरमान खान ,भोला सिंग , रूपनारायनपुर पंचयात प्रधान आसिम घोष, आछरा पंचयात प्रधान हरेराम तिवारी , जेपी सिंह , रानू राय ,जमुना समाद्दार , विश्वनाथ बाग , कार्तिक खरार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे |

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by kajal Mitra
kajal Mitra
Associate correspondent and Photographer from Salanpur, Chittranjan( Dist. Pashchim Bardhman: West Bengal)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।