रानीगंज दंगा पीड़ितों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का प्रतिनिधिमंडल

रानीगंज दंगा पीड़ितों से बात करते हुये राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रतिनिधिमंडल

रानीगंज-आर एस एस से सम्बद्ध मुस्लिम विंग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का 6 सदस्य प्रतिनिधि मंडल रविवार को रानीगंज में बीते रामनवमी के दूसरे दिन हुए हिंसक घटना में प्रभावित लोगों से मिलने पहुँचे। इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पश्चिम बंगाल प्रभारी झारखंड तथा बिहार के प्रभारी सिद्धार्थ चटर्जी पश्चिम बर्दवान के पर्यवेक्षक अली अफ़जल, चांद मुहम्मद , सचिव मनोजीत मंडल मुर्शिदाबाद के प्रभारी सैय्यदउज जमान , स्टेट उपाध्यक्ष एसएम हबीबुल्ला एवं स्टेट कोषाध्यक्ष जहाँगीर आलम , पश्चिम बर्दवान के अध्यक्ष शेख जुम्मन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महेश मण्डल के परिजना से मिलने पहुँचे

राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का यह प्रतिनिधिमंडल रानीगंज के बरदहि स्थित विकास नगर के रहने वाले हिंसा में मारे गए महेश मंडल के घर पहुँचे महेश मंडल के पत्नी एवं पुत्र के श्राद्ध क्रिया के लिए बिहार गए हुये हैं। प्रतिनिधिमंडल ने उनके पड़ोसियों से बातचीत किया । संगठन की ओर से आर्थिक मदद दी जाने की भी बात कही । तत्पश्चात यह टीम रानीगंज के राजाबांध इलाका में मौजूद प्रह्लाद पान वाले तथा राजाबांध बड़ी मस्जिद इमाम मोहम्मद मुजफ्फर तथा स्थानीय लोगों से बातचीत किया।

पश्चिम बंगाल में काफी सक्रिय है आरएसएस की मुस्लिम शाखा

उन्होंने कहा कि RSS से संबंधित राष्ट्रीय मुस्लिम मंच यहाँ कोई राजनीति करने नहीं आई है बल्कि सभी लोगों को एकजुट होकर राष्ट्रीयता का संदेश देने आई है । उन्होंने कहा कि RSS की बात करते ही लोगों के मन में उग्रवाद हिंदू की बात आती है पर RSS का यह मुस्लिम मंच पश्चिम बंगाल में वर्ष 2014 से काम कर रही है एवं इसके बीस हजार से भी अधिक सदस्य वर्तमान में है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के सदस्य ही आपस में चंदा कर इनकी किस प्रकार आर्थिक मदद की जाए इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।

Last updated: अप्रैल 8th, 2018 by Raniganj correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।