चिरेकाद्वारा दिसंबर में उत्पादित रिकार्डब 50वां रेल इंजन देश सेवा को समर्पित

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम नेगौरवशाली उपलब्धि हासिल करते हुएचालू वित्त वर्ष 2021-22 के दिसंबर महीने में किसी भी वित्तीय वर्ष के दिसंबर महीने की तुलना में सर्वोच्च 50 रेल इंजनों का रिकार्ड सफल उत्पादन किया। 50 वेंरेलइंजनडब्लूएपी 5 (35037) को 31 दिसंबर कोश्री सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेकाने झंडी दिखाकर रवाना करते हुएराष्ट्रसेवाको समर्पित किया।

चिरेका ने निरंतर 40+ रेलइंजन के उत्पादन गति को बरकरार रखते हुए यह मुकाम प्राप्त किया है। दूसरी ओर चिरेका ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए ट्रैक्शन मोटरशॉपद्वारा भीदिसंबर 2021मेंसर्वाधिक 267 ट्रैक्शन मोटर का उत्पादनकिया गया साथ ही चिरेका ने कैलेंडर वर्ष 2021 में रेकॉर्ड 467 इंजिनों का उत्पादन किया या किसी भी 1 कैलेंडर वर्ष में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन आंकड़ा है।यह सभी उपलब्धिचित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के लिए एक नयागौरवशालीकीर्तिमान है।

महाप्रबंधकमहोदय ने सभी विभागाध्यक्षों के साथट्रैक्शन मोटर शॉपका निरीक्षण किया।

जानकारी हो कि सतीश कुमार कश्यप,महाप्रबंधक/चिरेका के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में, चिरेकाकर्मियों और अधिकारियों ने महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरंतर प्राप्त हो रहे प्रेरणा शक्ति और प्रोत्साहन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने रेलइंजन उत्पादन की इस प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए चिरेका टीम को बधाई दी है।

Last updated: जनवरी 1st, 2022 by Guljar Khan
Guljar Khan
Correspondent : Salanpur/Chittranjan/Barabani (Pashchim Bardhman: West Bengal)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।