नामांकन नहीं करने दिया गया: भाजपा ने लगाये आरोप

नामांकन नहीं करने दिया गया: भाजपा ने लगाये आरोप

रानीगंज-हाईकोर्ट के सिंहल बेंच के निर्देश पर 23 अप्रैल सोमवार को ग्राम पंचायत के होने वाले चुनाव के तहत नामांकन भरे जाने के आदेश के पश्चात के तहत सोमवार को रानीगंज जामुड़िया अंडाल,लाऊदोहा अंचल में भाजपा उम्मीदवार को नामांकन भरने नहीं दिए जाने का आरोप केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी पर लगाया।

भाजपा प्रार्थियों ने किया सड़क जाम

भाजपा उम्मीदवारों को नामांकन ना भरने दिए जाने के प्रतिवाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीगंज वीडियो कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे 2 रानीसायर मोड़ लगभग 5 मिनट तक रास्ता अबरोध किया, एवं पुलिस के पहुँचने पर तथा उन्हें उठा दिए जाने पर अवरोध समाप्त हुआ।

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लगँवा दी लंबी लाइन

मौके पर पहुँची भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्र मल्लिका बनर्जी ने रानीगंज वीडियो कार्यालय में पहुँचकर टीएमसी कार्यकर्ताओं से वाद-विवाद करते हुए बताया कि टीएमसी कार्यकर्ता नामांकन भरने के नाम पर वीडियो कार्यालय में लंबी लाइन लगा दिए, जबकि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पहले से ही पूरी तरह से नामांकन कर लिया है । इस स्थिति को देखकर भाजपा उम्मीदवार बिना नामांकन किए ही बैरंग वापस लौट गए। वीडियो कार्यालय के बाहर पहुँचे बाबुल सुप्रियो ने बताया कि भाजपा उम्मीदवारों को को कहीं भी नामांकन भरने नहीं दिया जा रहा है रानीगंज जामुड़िया लाउदोहा अंडाल कहीं भी नामांकन भरने नहीं दिया जा रहा है। लाउदोहा में 8 भाजपा उम्मीदवार नामांकन भरने के लिए वीडियो ऑफिस गए थे पर इनमें से दो को बुरी तरह से पिटाई किया गया हाल अंडाल में भी उम्मीदवारों को वीडियो कार्यालय तक जाने ही नहीं दिया

 

Last updated: अप्रैल 23rd, 2018 by Raniganj correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।