स्वतंत्रता दिवस शौर्य पुरस्कार तथा अन्य अलंकरण

राष्ट्रपति और सशसत्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ने सशस्त्र सेना कर्मियों तथा अर्धसैनिक बलों के सदस्यों को 131 शौर्य पुरस्कार देने की स्वीकृति दी है। इनमें 1 कीर्ति चक्र, 20 शौर्य चक्र, थ्री बार सेना मेडल (शौर्य), 93 सेना मेडल (शौर्य), 11 नौसेना मेडल (शौर्य) तथा 3 वायु सेना मेडल (शौर्य) शामिल हैं।

राष्‍ट्रपति ने विभिन्‍न सैन्‍य अभियानों में असाधारण योगदान के लिए 26 सैन्‍य कर्मियों को (मेंशन-इन) सम्‍मानित किया है। इनमें से ऑपरेशन रक्षक में शामिल तीन सैन्‍य कर्मियों को मरणोपरांत यह सम्‍मान दिया गया है। ऑपरेशन राइनो के लिए एक सैन्‍य कर्मी को मरणोपरांत यह सम्‍मान मिला है। एक अतिरिक्‍त सैन्‍य कर्मी का नाम रक्षा मंत्री द्वारा सीएचएंडएसी मिटिंग में मंजूर किया गया।

Last updated: अगस्त 14th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।