संसद सदस्य और बांग्लादेश तारितक फैडरेशन के चेयरमैन ने गृह राज्यमंत्री श्री रिजिजू से मुलाकात की

संसद सदस्य और बांग्लादेश तारितक फैडरेशन के चेयरमैन श्री अल हज सैयद नजीबुल बशर मईजबंडारी ने आज यहाँ गृह राज्यमंत्री श्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की।बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक और सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय हितों से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा की। बंगाल की खाड़ी होकर पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी व व्यापार-संभावनाओं पर भी बैठक के दौरान विचार-विमर्श किया गया। भारत के लिए बांग्लादेश के महत्त्व पर जोर देते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि भारत की समृद्धि के लिए बांग्लादेश का समृद्ध और शांतिपूर्ण होना बहुत महत्त्व रखता है।

भारत सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। पूर्वोत्तर राज्यों की समृद्धि बांग्लादेश की समृद्धि से जुड़ी हुई है।बांग्लादेश के संसद सदस्य ने रोहिंग्या मामला उठाया। श्री रिजिजू ने कहा कि भारत सरकार लाखों रोहिंग्याओं के बांग्लादेश पर बोझ से पूणतः वाकिफ है। असम के एनआरसी मामले पर श्री रिजिजू ने जानकारी देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और निगरानी में यह प्रक्रिया चल रही है। दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि समृद्धि के लिए साथ मिलकर काम करना आवश्यक है और आतंकवाद से मुकाबले के लिए कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।

Last updated: अगस्त 6th, 2018 by News Desk

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।