“मंडे मोर्निंग रीडर्स फोरम” का गठन हुआ

आसनसोल (14/11/2017) मंडे मोर्निंग प्रधान संपादक श्रीमान पंकज चंद्रवंशी की उपस्थिति में आसनसोल में “मंडे मोर्निंग रीडर्स फोरम” की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी. मंडे मोर्निंग रीडर्स फोरम की पहली बैठक में फोरम के उद्देश्य एवं विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गयी . प्रधान संपादक श्रीमान पंकज चंद्रवंशी जी की पहल पर ही इस फोरम का गठन किया गया.उन्होंने अपनी परिकल्पना को स्पष्ट करते हुए सभी सदस्यों को बताया कि मंडे मोर्निंग अब केवल ख़बरें छापने और प्रकाशित करने तक ही सीमित नहीं रहेगा. समाज के प्रति हमारा दायित्व है. और समाज ने ही हमें ये सामर्थ्य दिया है कि हम उनके लिए कुछ कर सकें.

उदासीन व्यवस्था को जगाने का काम करेगा यह फोरम

उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा महसूस किया कि किसी भी घटना के सम्बन्ध में केवल ख़बरें छाप देना  ही पर्याप्त नहीं होता है. उस खबर को अंजाम तक भी ले जाना जरूरी होता है विशेषकर जनहित से जुड़े मुद्दों में. कई बार सरकारें या सम्बंधित विभाग इतने ढीठ होते हैं कि ख़बरों के प्रकाशन से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और आम जनता की समस्या जस-की-तस बनी रहती है. श्रीमान पंकज चंद्रवंशी ने इस समस्या पर बहुत ही बारीकी से गौर किया और इस निर्णय पर पहुंचे कि मंडे मोर्निंग के पाठकों एवं शुभचिंतकों को एक मंच पर लाने की जरुरत है. जहाँ जनता के उन समस्याओं पर विशेष जोर दिया जाएगा जो प्रसाशनिक उदासीनता के लम्बे समय से शिकार है.

14  सदस्सीय पहली कमिटी का गठन किया गया

पहली कमिटी में प्रधान संपादक पंकज चंद्रवंशी के अलावे  आसनसोल से निशांत कुमार , नियामतपुर से जहाँगीर आलम, बंटी विश्वकर्मा , कल्याणेश्वरी से गुलजार खान, कालीपहाड़ी से संजीत मोदी, श्रीपुर से चक्रधर सिंह चंचल ,  सलानपुर से काजल मित्रा , रानीगंज से संजीत गुप्ता, जामुड़िया  से मो० अली हुसैन , अंडाल से सुभाष झा , विजय राम , अंडाल (काजोड़ा) से  अशोक राम ,  दुर्गापुर से गोपाल बहादुर सोनार का चयन किया गया.  फोरम की पहली बैठक में सभी सदस्यों ने एक सुर में श्रीमन पंकज चंद्रवंशी जी के इस परिकल्पना का समर्थन किया एवं उनके इस प्रयास में पूरी  तरह से साथ खड़े होने की शपथ ली.

फोरम विस्तार के  निर्णय लिए गए

पश्चिम बंगाल सीमावर्ती बिहार एवं झारखण्ड में ब्लाक स्तर पर मंडे मोर्निंग रीडर्स फोरम का गठन किया जाएगा . ये ब्लाक कमिटियाँ अपने क्षेत्र में जनहित से जुड़े मुद्दों पर समाज में जागरूकता लायेंगी एवं उन्हें एक जुट कर उसका निराकरण का उपाय करेगी.  इस फोरम का इस्तेमाल किसी भी राजनितिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जाएगा और न करने दिया जाएगा. जो कोई भी भारतीय नागरिक अपने निजी विचार एवं विचारधार से ऊपर उठकर जनहित के मुद्दे की बात करेंगे एवं जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपना सक्रिय योगदान करेंगे उनका सहर्ष स्वागत रहेगा .

Last updated: नवम्बर 16th, 2017 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।