महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाई गई विवेकानंद जयंती

मधुपुर-महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह धूम-धाम से मनाई गई । समारोह में गिरिडीह से आए राम लला झा और प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने स्वामी जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर और प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । विद्यालय के बच्चों ने जीवनी, शिकागो सम्मेलन की मुख्य बातें स्वामी जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंग , भक्ति गीत, देशभक्ति गीत इत्यदि प्रस्तुत कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। अपने वक्तव्य में विनोद कुमार तिवारी ने स्वामी जी को महामानव बताया और कहा कि वह कल प्रासंगिक थे ,आज हैं और आगे आने वाले काल खंड में भी बने रहेंगे । आज हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है । आज की युवा पीढ़ी के आदर्श हैं और उन्हें याद करना और उनके ध्येयों पर चलना सफलता की सुनिश्चित सीढ़ी है।

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने कहा कि स्वामी जी को जानना पूरे विश्व के लिए आवश्यक है। जिससे कि विश्व में शांति, अध्यात्म ,भाईचारा, संस्कृति और संस्कार विकसित हो सके और यह भूमंडल स्वर्ग सा बन जाए। इस अवसर पर सैकड़ों बच्चों सहित दर्जनों शिक्षक -शिक्षिका भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन विकास पांडे व पुष्पा कुमारी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन शिवनाथ झा तथा संचालन मीनाक्षी कुमारी ने किया । शांति मंत्र और स्वामी जी के वाक्य उठो, जागो और चलते रहो । जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए! के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। छायांकन का कार्य सूरज गुप्ता ने किया।

Last updated: जनवरी 13th, 2019 by Ram Jha
Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।