बिहार शराबबंदी की दशा : एक तरफ नष्ट किए गए तो दूसरी तरफ बरामद

शराब नष्ट करवाते डीएम/ एसपी व अन्य

लखीसराय में डीएम-एसपी की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर लाखों का शराब कराया गया नष्ट

जश्न-ए दिवस की आगाज करने के एक दिन पहले नशामुक्त बिहार बनाने के इरादों को अमलीजांमा पहनाते हुए बुधवार को आईएएस जिलाधिकारी अमित कुमार एवं आईपीएस पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर की मौजूदगी में लखीसराय टाउन थाना कैम्पस में जेसीबी मशीन चलाकर बुलडोजर से लाखों रुपएे मूल्य की देशी, विदेशी, महुआ व अन्य प्रकार की जब्त कुल लगभग दो हजार लीटर से ज्यादा शराब को विनष्ट कराया गया . इस दौरान एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार सिंह, टाउन थाना अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, कबैया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, सरीखे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

किउल में देशी एवं अंग्रेजी शराब बरामद.

इस बीच किउल जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 13130 अप कोलकोता-पटना एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर भारी मात्रा में देशी, विदेशी व अन्य शराब बरामद किए गए हैं. किऊल जीआरपी थाना अध्यक्ष श्री कुमार के अनुसार इस छापेमारी में 260 पाउच देशी, 154 पाउच मसालेदार, 200/375 एवं 750 एम एल के क्रमशः 12, 21, 02और 11बोतल राॅयल स्टेट / एमसी-1 शराब बरामद किए गए हैं. संबंधित मामलों के सिलसिले में भा0द0वि0 बीपीएंडसीए30(ए)/2016 के तहत अज्ञात के खिलाफ किउल जीआरपी रेल थाना कांड सं0-58/18 दर्ज पुलिस अनुसंधान जारी है.

Last updated: मार्च 22nd, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।