समाधान ने बच्चों बीच की प्रतियोगिता, डॉ आस्था रमन ने दिया यह सुझाव

समाधान शिक्षादान की नई पाठशाला दिनांक 30 दिसंबर 2018 दिन रविवार झरिया चिल्ड्रंस पार्क बच्चों के बीच साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के बीच प्रतियोगिता हुई कंप्यूटर और ड्राइंग की परीक्षा भी अलग से ली गई ।

नव वर्ष की इस पूर्व संध्या पर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी वर्ग के बच्चों को मुख्य अतिथि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमान कौशल किशोर की धर्मपत्नी श्रीमती डॉक्टर आस्था रमन विशिष्ट अतिथि श्रीमान नीरज कुमार और उनकी धर्मपत्नी शारदा भूषण ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ साथ बच्चों में ठंड को मद्देनजर रखते हुए कंबल का भी वितरण किया गया ।

डॉक्टर आस्था रमन ने पूरी समाधान टीम और सभी बच्चों को नव वर्ष की ढेर सारी बधाई दी डॉक्टर रमन ने क्वालिटी एजुकेशन पर ढेर सारा सुझाव भी दिए ।

बच्चों में कंबल वितरित करती हुई डॉ आस्था रमण

उन्होंने बताया कि नर्सरी वर्ग के बच्चों का परीक्षा या स्कूल में टेस्ट नहीं होना चाहिए , छोटे बच्चों को भारी भरकम और वजनी बैग के वजह विद्यालयों में ही बच्चों को शिक्षण सामग्री देनी चाहिए और उन्हें किसी भी तरह का दबाव दिए बिना ही उन्हें शिक्षित करना चाहिए ताकि उनका दिमाग अच्छे से विकसित हो सके ।

मौके पर समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत 35 स्वयंसेवक बिट्टू अविनाश रविंद्र सौरभ अभिषेक दयानंद शहनवाज विशाल साहिल राकेश मानस ब्रजेश जूही आबदा प्रगति सोनी स्नेहा प्रियंका सलोनी वर्षा आदि मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Pappu Ahmad
Pappu Ahmad
Correspondent, Dhanbad
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।