कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के असली हीरो लहरा रहे हैं तिरंगा

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने अब तक 9  स्वर्ण पदक झटक लिए हैं और वह पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है ।

अपने वजन से चार गुणा अधिक भार उठा लिया

राष्ट्रमंडल खेल के पहले दिन ही साइखोम मीराबाई चानु ने 48 किलो ग्राम वजन की श्रेणी में 196 किलो ग्राम वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉर्ड  तोड़ दिया एवं भारत की झोली में पहला स्वर्ण पदक डाल दिया

77 किलो ग्राम पुरुष की श्रेणी में 317 किलो ग्राम का भार उठाकर सतीश शिवालिंगम ने स्वर्ण पदक जीत लिया

गुरु राजा पुजारी ने भारोत्तोलन में पहला पदक रजत जीता ।

53 किलो ग्राम वर्ग महिला – संजीता चानु – स्वर्ण पदक

69 किलो ग्राम वर्ग महिला  – पूनम यादव  – स्वर्ण पदक

85 किलो ग्राम वर्ग पुरुष – वेंकट राहुल रगाला – स्वर्ण पदक

 

 

इंडिया का अचूक निशाना

मनु भाखर(दायें) एवं हीना सिंधु (बाएँ) ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में भारत को स्वर्ण एवं रजत दिला दिया
मनु भाखर(दायें) एवं हीना सिंधु (बाएँ) ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में भारत को स्वर्ण एवं रजत दिला दिया

 

आसाम राइफल के जवान जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता

 

 

10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में मेहुली घोष ने जीता रजत

अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर पिस्टल राइफल वर्ग में कांस्य पदक जीता

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष –  ओम मिथरवाल – रजत

105 किलो ग्राम वर्ग पुरुष – प्रदीप सिंह – रजत

94 किलो ग्राम वर्ग पुरुष – विकास ठाकुर – कांस्य

10 मीटर एयर राइफल – रवि कुमार – कांस्य

69 किलो ग्राम वर्ग – दीपक लूथरा – कांस्य ( यह भारत के सबसे कम आयु के भारोत्तोलक हैं )

 

अब तक की पदक तालिका

स्वर्ण – 9

रजत -4

कांस्य -5


 

Photo credit (Twitter : @PMO India )

Last updated: अप्रैल 9th, 2018 by News Desk Monday Morning

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।