मधुपुर : आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मधुपुर:स्थानीय प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी साबित कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक की गई. जिसमें सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं से आंगनबाड़ी को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना का प्रारूप बदलकर सुकन्या योजना में परिवर्तन किया गया.

इसमें उन्होंने कही कि इस योजना के तहत वर्ग एक से 12वी वर्ग तक लड़कियों की पहचान कर उनके आधार कार्ड की छायाप्रति, स्कूल प्रमाण पत्र व बैंक एकाउंट छायाप्रति जल्द संग्रह कर कार्यालय में उपलब्ध कराए. उन्होंने ने बताया कि 8 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक कि लड़कियों को सरकार 10 हजार से 30 हजार तक देने का प्रावधान किया गया है. ऐसी लड़कियाँ जिनकी शादी हो गए है लेकिन उम्र 18 वर्ष से कम है तो वैसे लड़कियों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.

मातृ वंदना योजना में द्वितीय क़िस्त 225,तृतीय लिस्ट 32 के विरोध आवेदन जल्द उपलब्ध कराने का आदेश सीडीपीओ ने सेविकाओं को दी.प्लस पोलियो कार्यक्रम में सेविकाओं को भी अपना शतप्रतिशत योगदान देने की बात कही.आगंनबाडी केंद्रों में बच्चे की नास्ता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.सीबीएसी सामुदायिक गतिविधि करने और प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.वही अगर किसी आंगनबाड़ी केंद्रों की हस्तांतरण करने से पहले कार्यालय में सूची उपलब्ध कराए.समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने व शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति अनिवार्य कराये.मौके पर पर्यवेक्षिका सोलंकी हेम्ब्रम,निवेदिता नटराजन,सहायक प्रकास दास के अलावे सैकड़ों सेविकाएँ आदि उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by Ram Jha

Ram Jha
Correspondent , Madhupur (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।