बलियापुर थाना प्रभारी से मुझे जान का खतरा-अंचलाधिकारी

धनबाद/ सिंदरी। यह प्रदेश का पहला मामला है, जब एक अंचलाधिकारी को महिला थानेदार से जान का भय है। यह हैं बलियापुर के अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ने इस सम्बन्ध में कहा हैं कि बलियापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शनिवार, 19 फरवरी को अंचल अधिकारी बलियापुर रामप्रवेश कुमार के तरफ से ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी इस दौरान सीओ ने बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी पर कार्यवाही में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया, रामप्रवेश कुमार सीओ ने कहा कि बलियापुर थाना प्रभारी के संरक्षण में ही अवैध खनन का कारोबार फल-फूल रहा है उन्होंने कहा कि 17 फरवरी की रात जाँच के दौरान अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त करने में बलियापुर थाना प्रभारी ने सहयोग नहीं किया। उलटे धमकी देने के लिए दस लोगों को भेजा, जिनमें से एक मुकेश कुमार सिंह है उसने मुझे जान से मार देने और यहाँ से एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफर करा देने की धमकी भी दी है।

सीओ ने कहा कि इस संबंध में मेरे द्वारा पूर्व में भी थाना प्रभारी के खिलाफ वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की गई थी और अब फिर करेंगे। इस मामले में जब बलियापुर के थाना प्रभारी स्वेता कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सी व बलियापुर कही भी रेड करने से पहले थाना को बगैर सूचना दिए कार्य करते हैं और सहयोग लेते ही नहीं थाना प्रभारी ने लगातार से कहा कि सीओ बिना सूचना दिए कार्यवाही करते हैं।

कार्यवाही के बाद भी नहीं बताते, ऐसे में सहयोग नहीं करने का सवाल ही नहीं उठता और बिना सूचित किये कार्यवाही करते हैं तो हमें भी जानकारी नहीं मिल पाती हैं तो उनका सहयोग हमलोग किस तरह से कर पाएंगे अब देखना होगा की यह सी व और थाना प्रभारी की लड़ाई किस ओर लेकर जाती हैं।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by Arun Kumar
Arun Kumar
Bureau Chief, Jharia (Dhanbad, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।