दुर्गापुर : पत्नी की  हत्या मामले में पति गिरफ्तार

पत्नी की  हत्या मामले में पति गिरफ्तार , पाँच दिनों के रिमांड पर

दुर्गापुर: दुर्गापुर थाना ने पत्नी की हत्या के साजिश मामले में शामिल पति को गिरफ्तार किया। मंगलवार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 5 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़ा गया आरोपी संजय दा आमराई ग्राम के मिलन पल्ली इलाके का रहने वाला है ।इसके खिलाफ पत्नी गायत्री दा को साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी के दो भाई अजय दा मोदक एवं धनंजय दा मोदक की खोज की जा रही है। दोनों फरार हो चुके हैं।

धनबाद की रहने वाली थी युवती, वर्ष 2014 में हुयी थी

धनबाद जिले के पूर्वीटांड थाना अंतर्गत मैंरा नवाटांड़  निवासी पतित पवन दा की पुत्री गायत्री दा की शादी वर्ष 2014 के मई महीने में दुर्गापुर आमराई स्थित मिलन पल्ली निवासी डीएसपी सेवानिवृत्त छोटू दा के पुत्र संजय दा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। उनका एक पुत्र भी हुआ था। मायके वालों के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा गायत्री के ऊपर अतिरिक्त दहेज देने का दबाव बनाकर शरीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित किया जाता था ।

13 जनवरी को बेटी ले जाने की बात कही और 14 जनवरी को हो गयी मौत

14 जनवरी को अचानक पति संजय दा मयके वालों को फोन कर गायत्री दुर्गापुर महाकमा अस्पताल भर्ती होने की सूचना दी थी। खबर पाकर मयके वाले दुर्गापुर अस्पताल आए तब तक गायत्री की मौत हो चुकी थी। मृतका के पिता पतित पावन दा ने कहा कि पति संजय दा एवं बड़े भाइयों ने साजिश के तहत गायत्री की हत्या की है। संजय दा 13 जनवरी को फोन पर बेटी को ले जाने की धमकी दी थी। हम लोग आने ही वाले थे कि अगले दिन संजय ने अस्पताल में आने की खबर दी। अस्पताल में आने के बाद गायत्री की मौत हो चुकी थी। गायत्री के सिर पर गहरे चोट की निशान पाए गए हैं। ऐसा जाहिर होता है कि संजय दा दहेज के कारण मेरी पुत्री की हत्या की है। संजय दा एवं उसके दो बड़े भाइयों अजय दा एवं धनन्जय दा के खिलाफ थाने में हत्या करने का मामला दर्ज

Last updated: जनवरी 16th, 2018 by Durgapur Correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।