यह होटल बन गया है देह व्यापार का अड्डा, पुलिस बेबस
कल्याणेश्वरी: मैथन डैम कल्याणेश्वरी स्तिथ होटल मैथन में रविवार स्थानीय युवको ने होटल में जमकर तोड़ फोड़ किया।
देह व्यवसाय को बढ़ावा व सञ्चालन करने के आरोप में संचालक की धुनाई कर दी|
सैंकड़ों उग्र युवाओं ने मैथन होटल पर हमला कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार(27 अगस्त) को सैकड़ों की संख्या में उग्र युवकों ने होटल मैथन में हमला कर दिया। संचालक पर खुलेआम देह व्यवसाय संचालन करने का आरोप लगते हुए होटल में तोड़ फोड़ की।
साथ ही संचालक व कर्मियों के साथ मारपीट करने की बात भी सामने आ रही है|
मच गयी भगदड़ आठ यौनकर्मी भागी
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि हमला करते ही होटल परिसर में भगदड़ की स्तिथि उत्पन्न हो गई|
कमरे में मोजूद देह व्यवसाय से जुडी लगभग 8 युवतियों ने किसी तरह यहाँ से भाग निकली।
हालांकि सुचना मिलने के बाद पहुंची कल्याणेश्वरी पुलिस ने किसी तरह मामले को नियंत्रण कर लिया ।
पुलिस होटल के दो कर्मियों को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है|
दो नेताओं की होटल कर्मियों ने कर दी थी पिटाई

सूत्रों की माने तो वारदात की अन्य एक और भी पहलु सामने आ रही है।
जिसके तहत बताया जाता है कि शनिवार को रूपनारायणपुर क्षेत्र के दो नेता यहाँ पहुचे थे|
होटल कर्मियों के साथ तथाकथित दो नेताओ के साथ विवाद व् कहा सुनी हो गयी थी|
जिसके बाद कर्मियों ने उन दो नेताओ के साथ मार-पीट किया।
दोनों नेताओं पर छोड़ दिये कुत्ते
आरोप है कि टेताओं पर पालतू कुत्ते से हमला कर दिया गया था।
जिसके कारण कुत्ते ने उनमें से एक नेता को काट कर घायल कर दिया है ।
पुलिस ने दो होटलकर्मी को हिरासत में भी लिया
बताया जाता है कि नेताओं द्वारा स्थानीय पुलिस को शिकायत की गई थी|
जिसके बाद होटल के दो कर्मियों को हिरासत में लिया गया था|
लेकिन दोनों को छोड़ देने से उग्र हो गए समर्थक

कुछ समय पश्चात दोनों आरोपियों को छोड़ देने के बाद नेताओं के समर्थक उग्र हो गए|
फलस्वरूप रविवार (27 अगस्त) को सैकड़ों युवक ने वहाँ तोड़-फोड़ की|
अपने नेता के साथ हुए दुर्व्यवहर से उनके समर्थक पहले से ही गुस्से में थे|
रविवार को पहुचे सैकड़ों युवक होटल में यौनकर्मियों को देखकर आग बबूला हो गए।

इस होटल में प्रतिदिन नेताओं के लिए सजती है सेज
होटल संचालक की राजनीतिक पृष्ठ भूमि में अच्छी पकड़ होने के कारण होटल में प्रतिदिन कुछ नेताओ के लिए सेज सजाई जाती है जहां शराब और शबाब से खातिरदारी तो आम बात है|
पुलिस ने नहीं दर्ज किया कोई मामला, यौन कर्मियों को भगा देने की भी खबर है
बताया जाता है कि होटल संचालक की राजनीति में अच्छी पकड़ होने के कारण उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है।
बेबस और लाचार दिख रही पुलिस, पुरे प्रकरण में पुलिस की बेबसी साफ दिखाई देती है|
आम लोगों की पुकार – “बाबु यहाँ देह व्यवसाय बंद करवा दीजिये”
बड़ी-बड़ी हस्तियों की लड़ाई में स्थानीय लोग दबे हुये स्वर में कह रहे थे, बाबु यहाँ देह व्यवसाय बंद करवा दीजिये, किन्तु मेरा नाम नहीं छापिएगा। बाबु घर की बहु बेटिया अब सड़क पर नहीं चल पाती है|
सड़के बन गयी है बदनाम गली के कोठे
स्थानीय लोगों का कहना है की मैथन डैम से लेकर कल्याणेश्वरी तक की सड़के आज बदनाम गली की कोठे के सामान प्रतीत होती है| किन्तु आज पावर से पावर टकराकर स्तिथि पुनः सामान्य हो गई|
मामले के रफा-दफा हो जाने से निराश हो गए लोग
खबर है की दोनों पक्षों की आपसी सहमती के बाद मामला अब समझौते तक पहुँच चुकी है|
ऐसे में स्थानीय लोगो में इन क्षेत्रो में हो रहे देह व्यवसाय पर पहले अघात से जहाँ खुशी मिली थी ,
अब लोगो के चेहरे पर दुबारा मायूसी छाने लगी है|
पुरे प्रकरण में अब पुलिसिया सक्रियता की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग चुकी है|
समाचार लिखे जाने तक किसी के खिलाफ कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ था।
फोटोग्राफी:- कौशिक मुखर्जी
अपनी राय दें
Sorry, there are no polls available at the moment.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View