हनुमान जन्मोत्सव का पालन हर्षोल्लास से 

hanuman-janmotsav-raniganj

रानीगंज-रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में बीते वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ चैत पूर्णिमा के अवसर पर हनुमान भक्तों द्वारा धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव पालन की गई। इस अवसर पर प्रातः पंडित मदनमोहन पारीक के आचार्यत्व में हनुमान प्रभु की पूजा अर्चना प्रातः की गई। तत्पश्चात महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड का पाठ एवं भक्तों द्वारा सस्वर 108 हनुमान चालीसा का पाठ की गई। जबकि संध्या में भजन कीर्तन की गई। इस अवसर पर हनुमान प्रभु को आकर्षक ढंग से सजाया गया ।

इस मौके पर मंदिर कमिटी के सदस्य चंद्र प्रकाश लॉयलका ने बताया कि रानीगंज के हनुमान के बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर काफी जागृत मंदिर है, एवं 34 वर्षों से प्रत्येक वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान की जाती है, संघ के ओम बाज़ोरिया ने कहा बड़ी बात है इस कार्यक्रम में सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि आसपास के अंचल के भक्तगण उपस्थित होते हैं । उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम लोगों ने यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक घर में हनुमान चालीसा का पाठ हो वहीं उन्होंने कहा कि यह मंदिर काफी जागृत है सच्चे मन से मांगने वाले की मुराद पूरी होती है यही वजह है कि इस बार भक्तों द्वारा 44 सवामणी के भोग हनुमान प्रभु को लगाए गए हैं ।

आयोजन को सफल बनाने में संस्था के प्रमुख ओमप्रकाश बाजोरिया अध्यक्ष राजकुमार नंगलिया,पवन पुरोहित,रमेश लोयलका,पोपला सतनालिक, प्रभात कुमार सिंह प्रभात अग्रवाल विमल बाजोरिया सहित महिला सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Last updated: अप्रैल 20th, 2019 by Raniganj correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।